MP ELECTION : दिग्गी राजा ने सीएम इन वेटिंग सिंधिया को बताया बेटे जैसा

Update:2018-11-07 14:14 IST

भोपाल : सूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं और सत्ताधारी बीजेपी ने जहां टिकट वितरण लगभग निपटा लिया है। वहीं सत्ता में वापसी का दम भरने वाली कांग्रेस अपनी अंदरूनी लड़ाई से ही निपट रही है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और सीएम इन वेटिंग ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बीच टिकट बंटवारे को लेकर विवाद आलाकमान के सिर में दर्द पैदा कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक दिग्विजय अध्यक्ष राहुल राहुल गांधी की भी बात सुंनने को तैयार नहीं। ऐसे में सोनिया गांधी ने जब हस्‍तक्षेप किया तो बात बनी। इसके बाद दिग्विजय ने कहा, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया उनके बेटे के जैसे हैं।

यह भी पढ़ें …… मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: दौरे के अंतिम दिन अमित शाह करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

यह भी पढ़ें ……विधानसभा चुनाव 2018: मध्य प्रदेश में CM का चेहरा बनेंगे ज्योतिरादित्य, कांग्रेस की संभालेंगे कमान

यह भी पढ़ें ……MP चुनाव : लिस्ट बीजेपी की आई, लॉटरी कांग्रेस की लग गई..जानिए कैसे



सिंह ने अपनी बात ट्वीट के जरिए कही है उन्होंने कहा, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया मेरे बेटे जैसे हैं और उनके साथ टिकट वितरण पर कोई मनमुटाव नहीं है। ज्‍योतिरादित्‍य भी मेरा सम्‍मान करते हैं।'

आपको बता दें, कई सर्वे में दावा किया जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस वापसी कर रही है ऐसे में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य अपने अधिक से अधिक समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए लामबंदी करने में लगे हैं एक बैठक में तो राहुल के सामने ही ये दोनों नेता आपस में भिड़ पड़े थे।

Tags:    

Similar News