Good News: आईडीबीआई से कर्ज लेना आज से हो जाएगा सस्ता
आईडीबीआई के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब कर्ज लेने पर पहले की तुलना में कम ब्याज चुकाना होगा। बैंक की तरफ से बृहस्पतिवार को जानकारी दी गई कि उसने अपने कर्ज की ब्याज दरों में पांच आधार अंकों यानी 0.05 फीसदी की कमी की है।
नई दिल्ली: आईडीबीआई के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब कर्ज लेने पर पहले की तुलना में कम ब्याज चुकाना होगा। बैंक की तरफ से बृहस्पतिवार को जानकारी दी गई कि उसने अपने कर्ज की ब्याज दरों में पांच आधार अंकों यानी 0.05 फीसदी की कमी की है। बैंक ने यह कटौती अपने ज्यादातर अवधि के कर्जों के लिए घटा दिया है।
बैंक की नई ब्याज दर शुक्रवार यानी 12 अप्रैल से प्रभावी होंगी। बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने एक वर्ष की अवधि के कर्ज की ब्याज दर घटाकर नौ फीसदी कर दी है।
इसके साथ ही छह महीने और दो साल के कर्ज की ब्याज दर क्रमश: 8.60 फीसदी और 9.25 फीसदी कर दी गई है। इसके साथ ही बैंक ने एक महीने के कर्ज के लिए ब्याज दर 10 आधार अंक घटाकर 8.15 फीसदी कर दी है।
ये भी पढ़ें...आईडीबीआई बैंक के 913 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन