IGI Airport: जरूरी सूचना! 15 अप्रैल से IndiGo की सभी उड़ानें IGI एयरपोर्ट के T2 की जगह T1 से होंगी संचालित

IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 अप्रैल से इंडिगो व अकासा एयरलाइंस की उड़ानों की आवाजाही टर्मिनल 2 से टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित कर दी जाएगी।;

Update:2025-04-14 13:53 IST

IGI Airport (Image Credit-Social Media)

IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 अप्रैल से लेकर अगले आदेश तक टर्मिनल 2 पर विमान की आवाजाही पूरी तरीके से बंद कर दी जाएगी। यह उड़ने इंडिगो व अकासा एयरलाइंस की हैं। वहीँ टर्मिनल 2 से होने वाली करीब 250 उड़ानों की आवाजाही टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित कर दी जाएगी। आइये इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

IndiGo की सभी उड़ानें T2 की जगह T1 से होंगीं संचालित

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का संचालन 15 अप्रैल से लेकर अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रहने वाला है। टर्मिनल 1 के प्रस्थान क्षेत्र को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के लिए दिन-रात यहां पर काम चल रहा है। ऐसे में यात्रियों को एक एडवाइजरी भी जारी करी गई है जिसके अंतर्गत वो घर से निकलने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति और टर्मिनल की पूरी जानकारी का अपडेट जरूर कर लें।

आपको बता दें कि अभी टर्मिनल 1 का प्रस्थान क्षेत्र पूरी क्षमता के साथ नहीं चल रहा है। ऐसे में 15 अप्रैल से यह पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू कर दे इसके लिए यहां दिन रात काम चल रहा है। प्रशासन द्वारा कोशिश की जा रही है कि 14 अप्रैल से पहले टर्मिनल 1 के अंदर वह बाहर का सारा काम खत्म हो जाए। जिससे टर्मिनल 2 की उड़ानों को टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित किया जा सके।

बीते शुक्रवार को यहां कर्मियों का एक बड़ा दल फोरकोर्ट एरिया में काम को पूरा करने में जुटा नज़र आया। फिलहाल का फोरकोर्ट एरिया के सभी लेन पर कारपेटिंग का काम जारी है इसके साथ-साथ जगह-जगह पर बिजली से जुड़े काम भी चल रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल कार्य को 12 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है वहीं बिजली से जुड़े कामों में भी तेजी आई है ऐसे में 13 अप्रैल तक सभी काम पूरे कर लिए गए हैं।

इसके साथ ही साथ प्रवेश के लिए आधे गेट को ही यात्रियों के लिए उपलब्ध किया गया है वहीं यात्रियों में भी दुविधा की स्थिति बनी हुई है ज्यादातर यह उन यात्रियों में हो रहा है जो टर्मिनल 3 या 2 से इंटरचेंज करने आते हैं।

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

बीते शुक्रवार को जारी इंडिगो ने एक एडवाइजरी जारी की जिसमे यात्रियों को बताया गया कि 15 अप्रैल से टर्मिनल 2 से संचालित होने वाली सभी उड़ानें टर्मिनल 1 से संचालित होंगी। इसके साथ ही यात्रियों से ये भी निवेदन किया गया है कि वो घर से निकलने से पहले उड़ान से जुड़ी पूरी जानकारी ले लें। साथ ही इस दौरान वो टर्मिनल व उड़ान की स्थिति का खासतौर पर ध्यान रखें। 

Tags:    

Similar News