LS में पास हुआ आयकर संशोधन बिल, वित्‍त मंत्री बोले-70 हजार करोड़ ब्‍लैक मनी बाहर आई

Update:2016-11-29 16:05 IST

नई दिल्ली: लोकसभा में मंगलवार 29 नवंबर को हंगामे के बीच आयकर संशोधन बिल 2016 पास हो गया है। इस बिल पर कांग्रेस ने चर्चा करने पर आपत्त‍ि जताई थी। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर बिल के लिए सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया था।

क्या बोले जेटली

-वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने कालेधन के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।

-सरकार ब्लैक मनी कानून लाई और करीब 70 हजार करोड़ ब्‍लैक मनी बाहर आई है।

-संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी नोटबंदी के विरोध में हंगामा हुआ।

-राज्यसभा में सांसदों ने 'नरेंद्र मोदी सदन में आओ' के नारे लगाए, लगातार नारेबाजी के चलते कार्यवाही को 30 नवंबर तक स्थगित करना पड़ा।

सदन में पीएम की उपस्थिति की मांग

विपक्ष का कहना है कि सरकार ने राज्यसभा को किनारे कर आयकर संशोधन बिल को पेश किया है। हम इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे। विपक्ष के नेताओं ने दोनों सदनों में पीएम की उपस्थिति की मांग की है और लोकसभा के नियम 56 के तहत सदन में बहस की मांग की है। विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार संयुक्त संसदीय समिति की भी मांग कर रहा है।

Tags:    

Similar News