Independence Day 2023: लाल किले पर 77वें स्वतंत्रता दिवस की भव्य तैयारी, शामिल होंगे 1800 विशेष मेहमान

Independence Day 2023: कल यानी मंगलवार 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभऱ से 1500 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इन विशेष अतिथियों में 660 से अधिक वाइब्रेंट के गांवों के 400 से अधिक सरपंच शामिल हैं।

Update:2023-08-14 14:30 IST
Independence Day 15 August 2023 (Photo- Social Media)

Independence Day 2023: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम वर्ष चल रहा है। इस लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सेकेंड टर्म में आखिरी बार और कुल 10वीं बार ऐतिहासिक लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र ध्वज फहराने जा रहे हैं। इस दौरान वे लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित भी करेंगे। लोकसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले हो रहे इस आयोजन को काफी भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कई आम और खास मेहमान देश के हर हिस्से से यहां शिरकत करने पहुंचेंगे।

कितने विशेष मेहमानों को मिला आमंत्रण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानी मंगलवार 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभऱ से 1500 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इन विशेष अतिथियों में 660 से अधिक वाइब्रेंट के गांवों के 400 से अधिक सरपंच शामिल हैं। इसके अलावा, किसान उत्पादन संगठन योजना से जुड़े 250 किसान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 लाभार्थी, सेंट्रल विस्टा परियोजना (जिसके तहत संसद की नई इमारत बनी है) के 50 मजदूर और 50-50 खादी कार्यकर्ता शामिल हैं।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सूची में 50-50 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, नर्स और मछुआरों के नाम भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सीमांत इलाकों में सड़कें बनाने वाली संगठन बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के कर्मियों, अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना में मदद करने और काम करने वाले कर्मियों को भी अपनी पत्नी के साथ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
ऑनलाइन भेजे गए निमंत्रण कार्ड

केंद्र सरकार की ओर से 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों को ऑनलाइन निमंत्रण कार्ड भेजे गए। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आधिकारिक निमंत्रण आमंत्रण पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) के जरिए भेजे गए हैं। इस पोर्टल के जरिए 1800 में से 1700 निमंत्रण कार्ड जारी किए गए हैं।

Tags:    

Similar News