भारत-चीन मिलकर एशिया में बदलाव लाएंगे: चीनी राजदूत

Update:2018-10-14 08:14 IST

कोलकाता: चीन के एक शीर्ष राजदूत का कहना है कि भारत-चीन मिलकर एशिया में बदलाव लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच सांस्कृतिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: आज से मध्य प्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

कोलकाता में चीन के महावाणिज्यदूत मा झानवू ने कहा कि दुर्गापूजा जैसे कार्यक्रमों में सहयोग से देशों के बीच मैत्री बढ़ेगी। इस साल के अंत में दोनों देशों के नेता सांस्कृतिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: आज देर शाम लखनऊ आएंगे विजय रूपाणी, कल योगी से करेंगे मुलाकात

झानवू ने महावाणिज्य दूतावास के बीजे ब्लॉक कम्युनिटी दुर्गापूजा के साथ साझेदारी करने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "इस साल के अंत में चीन और भारत के नेता चर्चा करेंगे कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। आज रात की तरह के कार्यक्रमों को याद रखा जाएगा और इससे दोनों देशों के बीच दोस्ती बढ़ेगी।"

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News