चीन से कम नहीं भारतः देखें दोनों के पास क्या क्या हैं हथियार

भारत ने हाल के वर्षों में लेटेस्ट सैन्य उपकरण और साजो समान से अपने को सुसज्जित किया है। आंकड़ों के लिहाज से जानते हैं कि डिफेंस मजबूती में भारत और चीन एक दूसरे के सामने कहाँ ठहरते हैं। ;

Update:2020-06-19 18:06 IST

लद्दाख और सिक्किम में भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश की सेनाओं से युद्ध की तैयारी करने को कहा है। सैन्य क्षमता में भारत किसी भी तरह से पीछे नहीं है और उसकी गिनती विश्व की टॉप पाँच सैन्य शक्तियों में की जाती है।

भारत और चीन 1962 में युद्ध के मैदान में आमने सामने लड़ चुके हैं। चीन ने उसके बाद किसी पूर्ण युद्ध में हिस्सा नहीं लिया है जबकि भारत ने पाकिस्तान के साथ कई युद्धों का सामना किया हुआ है। चीन की सैन्य क्षमता भले ही आंकड़ों में मजबूत दिखती हो लेकिन उसकी कोई परीक्षा नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें…GOLD हुआ बहुत सस्ता: तेजी से घट गए दाम, जांच-परखकर जल्दी खरीदें

भारत की सैन्य तैयारी का लेवल कहीं ज्यादा ऊंचा रहा है और सेनाएँ किसी भी भौगोलिक क्षेत्र में कार्रवाई करके लिए तैयार बताई जाती है। वर्तमान परिस्थिति में तैयारियों के लिहाज से भारत ज्यादा मजबूत स्थिति में दिखता है।

ये भी पढ़ें…तेजस ने भरी उड़ान: दुश्मन देश की हालत खराब, भारत की है ताकतवर ‘फ्लाइंग बुलेट्स’

भारत ने हाल के वर्षों में लेटेस्ट सैन्य उपकरण और साजो समान से अपने को सुसज्जित किया है। आंकड़ों के लिहाज से जानते हैं कि डिफेंस मजबूती में भारत और चीन एक दूसरे के सामने कहाँ ठहरते हैं।

ये भी पढ़ें…चली ताबड़तोड़ गोलियां: खौफ में पूर्व मंत्री समेत पूरा परिवार, 7 से ज्यादा थे हमलावर

 

भारतचीन

सैन्यकर्मी

सक्रिय सैनिक21,40,00023,00,000
रिजर्व11,55,00080,00,000
मिलिट्री के लिए उपलब्ध31,91,29,42038,58,21,101

जमीनी फोर्स

टैंक44267760
बख्तरबंद वाहन56816000
कुल आर्टीलेरी (तोपें)50679726
सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टीलेरी2901710
रॉकेट आर्टीलेरी2921770

एयर फोर्स

कुल विमान22164182
युद्धक विमान2321150
बहुउद्देशीय विमान329629
अटैक विमान220270
हेलीकाप्टर7251170

नौसेना

कुल पोत217780
विमान वाहक22
विध्वंसक1136
फ्रीगेट्स1554
मिसाइल व तत्वरित अटैक पोत2442
पनडुब्बी1576

 

स्रोत : https://armedforces.eu/compare/country_India_vs_China

नीलमणिलाल की रिपोर्ट

Tags:    

Similar News