PM मोदी अगले हफ्ते जाएंगे जापान, असैन्य परमाणु सहयोग पर हो सकता है समझौता

Update:2016-11-04 13:08 IST

नई दिल्लीः देश के पीएम नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते दो दिन की जापान यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं। ख़बर है कि वह इस दौरान जापान असैन्य परमाणु सहयोग पर समझौते कर सकते हैं। इस बहुप्रतीक्षित समझौते के लिए दोनों पक्षों ने आतंरिक प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। आपको बता दे कि दोनों देशों ने पिछले साल दिसंबर में जापान के पीएम शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान असैन्य परमाणु उर्जा में सहयोग के लिए व्यापक समझौते की बात की थी, लेकिन इस व्यापक समझौते में अभी हस्ताक्षर होना बाकी था।

11 और 12 नवंबर को मोदी की जापान यात्रा

-पीएम ने सितंबर में आयोजित हुई जापान-भारत 'सांसदों की मैत्री लीग में दोनों देशों के विधायिकाओं के बीच हुई बातचीत का स्वागत किया था।

-विकास स्वरूप ने जानकारी दी कि "गुरूवार को पीएम मोदी के जापान दौरे से पहले तोशिहिरो निकै के नेतृत्व में जापानी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से बात की है।"

Tags:    

Similar News