नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान ने लगातार 27वें साल नई दिल्ली व इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोगों के माध्यम से एक-दूसरे के परमाणु संस्थानों व सुविधाओं की सूची का सोमवार को आदान-प्रदान किया। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संस्थानों पर हमले रोकने को लेकर किए गए समझौते के तहत ये आदान-प्रदान किए गए हैं।
ये भी देखें : कमांडो एक्शन के बाद भारत और पाकिस्तान को ज्ञान दे रहा चीन
इस समझौते पर 31 दिसम्बर 1988 में हस्ताक्षर किए गए थे और 27 जनवरी 1991 से समझौता प्रभावी है। इसके तहत अन्य विषयों के अलावा यह उल्लेख किया गया है कि दोनों देश हर साल एक जनवरी को समझौते में शामिल परमाणु संस्थानों व सुविधाओं की जानकारी एक दूसरे से साझा करेंगे।
इस तरह का पहला आदान-प्रदान एक जनवरी 1992 में हुआ था।