GOOD NEWS: अब ट्रेन में पीएं 5 रुपए की चाय, खाएं 20 रुपए में जनता खाना

Update:2016-07-30 17:07 IST

नई दिल्ली : बेहतर यात्रा के लिए रेल मंत्रालय ने हाल के दिनों में कई बदलाव किए हैं। रेलवे की हर संभव कोशिश है कि वो रेल यात्रियों की ओर से समय-समय पर उठने वाली मांग को पूरा करे और समस्याओं का निदान करे। इसी के तहत रेलवे खान-पान की गुणवत्ता और कीमत को लेकर भी काफी सजग है। रेलवे ने खान-पान की नई दर लागू की है। यदि आप रेल से अधिक यात्रा करते हैं तो ये सूची आपके बहुत काम आ सकती है।

आए दिन यात्रियों की यह शिकायत रहती है कि ट्रेन में या प्लेटफॉर्म पर वेंडर रेलवे की ओर से तय कीमत से अधिक वसूलते हैं। तो ऐसी हालत में ये दरें यात्रियों को मूर्ख बनाने वालों से सावधान करेगी और किसी भी गड़बड़ी की आशंका को दूर करेगी।

ये भी पढ़ें ...कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया के बेटे राकेश का ब्रुसेल्‍स में निधन

जानें, क्या है बदलाव ?

-नए दर के हिसाब से अब ट्रेन में पांच रुपए में साधारण चाय और 50 रुपए में वेज खाना मिलेगा।

-नई दर में ट्रेन के भीतर और प्लेटफार्म पर बिकने वाले खाने-पीने की चीजों के दामों का विस्तृत ब्योरा दिया गया है।

-रेट चार्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि चाय को छोड़कर प्लेटफार्म की अपेक्षा ट्रेन में बिकने वाले खाने-पीने की चीजों की कीमत पांच रुपए अधिक होगी।

-नई दर के साथ-साथ स्टॉल संचालकों को कैटरिंग पॉलिसी के तहत कई निर्देश दिए गए हैं।

ये होगी नई सूची :-

खाद्य सामाग्री प्लेटफार्म ट्रेन

चाय (साधारण) 5 रुपए 5 रुपए

चाय (स्पेशल) 7 " 7 "

कॉफी 7 " 7 "

बोतलबंद पानी 15 " 15 "

जनता खाना 15 " 20 "

वेज नाश्ता 25 " 30 "

नॉनवेज नाश्ता 30 " 35 "

वेज खाना 45 " 50 "

नॉनवेज खाना 50 " 55 "

Tags:    

Similar News