अब नहीं टूटेगा भक्तों का व्रत, यात्रा में भी मिलेगी ये सुविधा

नवरात्री का व्रत रख रहे लोग ट्रेन में अपनी यात्रा के दौरान ई-केटरिंग और फूड ऑन ट्रैक मोबाइल ऐप के जरिए भी खाना प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं । IRCTC ने अपने बयान में कहा है कि नवरात्रि का खाना रेलवे के चुनिंदा स्‍टेशनों पर चयनित रेस्‍टोरेंट के जरिए मुहैया कराया जाएगा ।;

Update:2023-07-03 19:28 IST

नई दिल्ली: नवरात्र के इस त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे ने माता के भक्तों का ख़ास ख़याल रखने के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है । भारतीय रेलवे ने नवरात्री के भक्तों को पूरे नौ दिनों तक व्रत का खाना मुहैया कराने की व्यवस्था कि है । इस से व्रत के दौरान यात्रियों को खाने की दिक्कत नहीं होगी ।

बता दें कि रेलवे 29 सितंबर से 7 अक्‍टूबर तक इच्‍छुक यात्रियों को व्रत वाला खाना मुहैया करा रहा है । इस मेन्‍यू से आप अपनी पसंद के हिसाब से मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं ।

ये भी देखें : बिग बॉस में शेफाली ने टास्क में किया कुछ ऐसा, यूजर्स कर रहे ट्रोल

ऐसे आर्डर करें व्रत वाला खाना

नवरात्री का व्रत रख रहे लोग ट्रेन में अपनी यात्रा के दौरान ई-केटरिंग और फूड ऑन ट्रैक मोबाइल ऐप के जरिए भी खाना प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं । IRCTC ने अपने बयान में कहा है कि नवरात्रि का खाना रेलवे के चुनिंदा स्‍टेशनों पर चयनित रेस्‍टोरेंट के जरिए मुहैया कराया जाएगा ।

रेलवे के बयान के मुताबिक इस सर्विस को लेने के लिए यात्रियों को वैध पीएनआर नंबर से अपनी यात्रा के तय समय से कम से कम दो घंटे पहले खाना बुक कराना होगा । यात्री अपनी सुविधानुसार पहले या ऑर्डर मिलने के बाद पेमेंट कर सकते हैं ।

ये भी देखें : खुशखबरी: गिरा पेट्रोल-डीजल का दाम, तुरंत यहां चेक करें नई रेट लिस्ट

इन स्टेशनों पर मिलेगा व्रत का खाना

जिन स्‍टेशनों पर नवरात्रि का खाना मिलेगा उनमें कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, बीना, पटना, राजेंद्र नगर, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इतारसी, वसई रोड, वापी, कल्‍याण, बोरिवली, दुर्ग, दौंड, ग्‍वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल, उज्‍जैन और अहमदनगर शामिल हैं ।

ये भी देखें : माता के भक्त अब वंदे भारत से लगायेंगे जयकारा, गृह मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

ऐसा होगा व्रत के खाने का मेन्यू

व्रत मेन्‍यू में साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टू का आटा, साबूदाना खिचड़ी, सूखे मखाने, साबूदाना मूंगफली नमकीन, आलू की टिक्‍की, नवरात्रि थाली, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइज़, साबूदाना वड़ा, फलहारी चूड़ा, फलहारी थाली, मलाई बर्फी, रसमलाई, मिल्‍क केक, लस्‍सी, दही और लस्‍सी जैसी चीजें शामिल हैं ।

Tags:    

Similar News