ट्रेन में सफर के नए नियम: एक जून से चलेंगी 200 ट्रेनें, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

भारतीय रेलवे ने पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो वहीं लॉकडाउन 4 शुरू होने के बाद 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा शुरू की। अब 1 जून से 200 ट्रेनों जिसमें मेल और एक्सप्रेस शामिल है ,शुरू करने जा रही है।;

Update:2020-05-29 08:45 IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन 4 लागू होने के बाद से धीरे धीरे भारतीय रेलवे अपनी सेवाओं को शरू कर रहा है। हालांकि इसके साथ ही संक्रमण फैलने से रोकने के लिए और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अपने नियमों में बदलाव कर कई नए नियम ला रहा है। इसी कड़ी में अब रेलवे ने एक जून से शुरू होने वाली 200 ट्रेनों के संचालन को लेकर नए नियम लागू किये हैं।

1 जून से भारत में चलेंगी 200 ट्रेन

भारतीय रेलवे ने पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो वहीं लॉकडाउन 4 शुरू होने के बाद 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा शुरू की। अब 1 जून से 200 ट्रेनों जिसमें मेल और एक्सप्रेस शामिल है ,शुरू करने जा रही है।

 

ट्रेन में सफर को लेकर रेलवे ने नियमों में किये ये बदलाव

ऐसे में यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर को लेकर कुछ नियमों का पालन करना होगा। जैसे यात्री ट्रेन का टिकट रिजर्वेशन 120 दिन पहले ही बुक करवा सकेंगे। इस सुविधा का लाभ यात्री 31 मई की सुबह 8 बजे से ले सकेंगे। बता दें कि वर्तमान में यात्रा को 30 दिन पहले तक यात्री रिजर्वेशन टिकट लेने की सुविधा दी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः एशिया में भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित, एक्टिव केसों के मामले में इस नंबर पर पहुंचा

तत्काल और करेंट बुकिंग की मिलेगी सुविधा

इसके अलावा यात्रियों को एक जून से ट्रेन में सफर करने के लिए तत्काल और करेंट बुकिंग की भी सुविधा दी जायेगी। यानी अगर यारी को एक जून को ट्रेन का सफर करना है तो इसके लिए 31 मई की सुबह 8 बजे के बाद तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः अब तक फ्लाइट्स में मिले 16 यात्री कोरोना संक्रमित, इंडिगो में सबसे ज्यादा

31 मई से खुलेंगे पार्सल बुकिंग काउंटर

भारत में लॉकडाउन के दौरान चलने वाली सभी ट्रेनों में एक जून से पार्सल बुकिंग भी शुरू होने जा रही है। 31 मई को पार्सल बुकिंग के लिए काउंटर खोल दिए जाएंगे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News