Festival Special Train: भारतीय रेलवे यहां के लिए चलाने जा रही है त्योहार स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
Festival Special Train: रेलवे चण्डीगढ़ जं., गोरखपुर जं., बठिण्डा जं., वाराणसी जं., जम्मू तवी-बरौनी तथा फिरोज़पुर कैंट जं और पटना जं.के बीच त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने जा रहा है।
Festival Special Train: रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे चण्डीगढ़ जं., गोरखपुर जं., बठिण्डा जं., वाराणसी जं., जम्मू तवी-बरौनी तथा फिरोज़पुर कैंट जं और पटना जं.के बीच त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने जा रहा है।
गोरखपुर जं. – चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (10 फेरे)
04518 चण्डीगढ़ जं. – गोरखपुर जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दो से 30 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को चण्डीगढ़ जं. से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 06:20 बजे गोरखपुर जं. पहूँचेगी| वापसी दिशा में 04517 गोरखपुर जं.– चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक तीन नवंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर जं. से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चण्डीगढ़ जं पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद जं., बरेली जं., लखनऊ, गोंडा जं. तथा बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|
वाराणसी जं.-बठिण्डा जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)
04530 बठिण्डा जं.-वाराणसी जं.आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 05 से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को बठिण्डा जं. से रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 05:30 बजे वाराणसी जं पहूँचेगी| वापसी दिशा में 04529 वाराणसी जं.-बठिण्डा जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 06 से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को वाराणसी जं. से रात्रि 8.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 07.10 बजे बठिण्डा जं. पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर जं, मुरादाबाद, बरेली जं., लखनऊ तथा माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.(प्रतापगढ़) स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|
बरौनी जं.-जम्मू तवी स्पेशल रेलगाड़ी (14 फेरे)
04646 जम्मू तवी-बरौनी जं. स्पेशल रेलगाड़ी 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी जं. पहुँचेगी| वापसी दिशा में बरौनी जं.-जम्मू तवी स्पेशल रेलगाड़ी 20 अक्टूबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी जं. से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.30 बजे जम्मू तवी पहूँचेगी| वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर जं., मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं., गोंडा जं., गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर जं., शाहपुर पटोरी तथा बछवारा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|
पटना जं.-फिरोज़पुर कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (12 फेरे)
04678 फिरोज़पुर कैंट–पटना जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को फिरोज़पुर कैंट से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 05:00 बजे पटना जं॰ पहूँचेगी| वापसी दिशा में 04677 पटना जं.-फिरोज़पुर कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना जं. से साँय 06.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.40 बजे फिरोज़पुर कैंट पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कोट कपूरा जं., बठिण्डा जं, रामपुरा फूल, धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर जं, मुरादाबाद , बरेली जं., लखनऊ, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.(प्रतापगढ़), वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं. तथा दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|
अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (14 फेरे)
05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल रेलगाड़ी 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 02:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहूँचेगी | वापसी दिशा में 05006 अमृतसर- गोरखपुर स्पेशल 21 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जं०, बुढ़वल, सीतापुर जं०, बरेली , मुरादाबाद , सहारनपुर जं०, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, लुधियाना जं०, जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|