Budget 2024 Live: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, आयकर दाताओं को नहीं मिली राहत, जानें बजट में क्या-क्या खास?
Budget 2024 Live: संसद में बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री
Budget 2024 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी गुरुवार को मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट पेश कर कर रही हैं।
Budget 2024 Live: कैबिनेट बैठक में अंतरिम बजट पर लगी मुहर
Budget 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले अंतरिम बजट को मंजूरी दे दी है।
Budget 2024 Live: महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या; कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी
Budget 2024 Live: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, यह मोदी सरकार का अंतिम बजट है, जिस तरह से महंगाई, बेरोजारी है और चुनी हुई सरकार को गिरा रहे हैं उससे पीएम नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे। इस देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है, मैं देखना चाहता हूं कि इस पर उन्होंने क्या कदम उठाएं हैं।
Budget 2024 live: पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक जारी
Budget 2024 live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अभी कैबिनेट बैठक चल रही है। थोड़ी देर में बजट पर मोदी सरकार की मुहर लग जाएगी।
Budget 2024 live: वित्त मंत्री ने अपनी टीम के साथ खिंचवाई फोटो
Budget 2024 live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश करने से पहले अपनी टीम के साथ फोटो खिंचवाई है।
Budget 2024 live: राष्ट्रपति ने अंतरिम बजट को दी मंजूरी
Budget 2024 live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतरिम बजट 2024-25 को मंजूरी दे दी है। यहां राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री का मुंह मीठा करवाया और शुभकामनाएं दीं। इसके बाद अब कैबिनेट की बैठक हो रही है, जिससे इसे मंजूरी मिलनी है। दोपहर 11 बजे वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी।
Budget 2024 live: वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण
Budget 2024 live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से निकलकर वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। वह आज गुरुवार को अंतरिम बजट पेश करेंगी।
Budget 2024 live: वित्त मंत्री सीतारण आज छठवीं बार पेश करेंगी बजट
Budget 2024 live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठी बार गुरूवार को बजट पेश करने जा रही है। उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और टीटी कृष्णामचारी भी बतौर छह बार वित्त मंत्री रहते हुए केंद्रीय बजट पेश कर चुके हैं। निर्मला सीतारमण के नाम सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड भी है, जो उन्होंने 1 फरवरी 2020 को 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए दिया था। उन्होंने 2 घंटे 42 मिनट तक भाषण दिया था।
Budget 2024 live: क्या करदाताओं को मिलेगी राहत ?
Budget 2024 live: देश में इन दिनों महंगाई चरम पर है। मध्यम वर्ग ये उम्मीद कर रहा है कि इनकम टैक्स को लेकर कुछ राहत भरे ऐलान करेगी, ताकि महंगाई से निपटने में उन्हें मदद मिले। 2019 के अंतरिम बजट में भी तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 5 लाख तक की कमाई करने वालों को टैक्स के दायरे से बाहर रखने का ऐलान किया था। हालांकि, आर्थिक जानकार इस बार सरकार की ओर से ऐसे किसी घोषणा की उम्मीद न के बराबर कर रहे हैं क्योंकि सरकार का ध्यान राजकोषीय घाटे को कम करने पर है।
Budget 2024 live: किसानों को सौगात दे सकती है सरकार
Budget 2024 live: अंतरिम बजट पेश करने के दौरान सरकार के हाथ बंधे होते हैं, वो कोई नए ऐलान नहीं कर सकती। बजट में केवल चालू योजनाओं को लेकर ही घोषणाएं की जा सकती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मोदी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश के सबसे बड़े और प्रभावी मतदाता समूह माने जाने वाले किसानों को सौगात दे सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि छह हजार से आठ या नौ हजार हो सकती है। वहीं, महिला किसानों के लिए ये राशि सलाना 6 हजार से बढ़कर 12 हजार हो सकती है। इसके अलावा अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी बड़ी घोषणा हो सकती है।