Train Cancelled List: रेल यात्री सावधान! कई ट्रेने निरस्त, तुरंत देखें ये पूरी लिस्ट
Trains Cancelled List: गोरखपुर कैंट-कुसम्ही सेक्शन के मध्य चल रहे प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है।
Train Cancelled List: गोरखपुर कैंट-कुसम्ही सेक्शन के मध्य चल रहे प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में विस्तार के कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है। इस बीच अदि आप कहीं ट्रेन से जाने का प्लान बना रहें हैं तो सावधान हो जाएं। नहीं तो परेशान हो सकते हैं। नीचे उन गाड़ियों की पूरी लिस्ट दी हुई है, जिनको निरस्त, मार्ग परिवर्तित और शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है।
ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त
1- गाड़ी संख्या-12538/12537 (प्रयागराज रामबाग-मुज़फ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से चार से छह दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
2- गाड़ी सं. 22531/22532 (छपरा-मथुरा-छपरा) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से एक सितंबर और चार सितंबर को निरस्त रहेगी।
3- गाड़ी सं. 09451 (गांधीधाम-भागलपुर) विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से एक सितंबर को निरस्त रहेगी।
4- गाड़ी सं. 09452 (भागलपुर-गांधीधाम) विशेष एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन चार सितंबर को निरस्त रहेगी।
ये गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
1- गाड़ी सं. 15707 (कटिहार-अमृतसर) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 30 अगस्त से पांच सितंबर तक तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाज़ीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी।
2- गाड़ी सं. 15708 (अमृतसर-कटिहार) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 30 अगस्त से पांच सितंबर तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाज़ीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेगी।
3- गाड़ी सं. 02563 (बरौनी-नई दिल्ली) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 31 अगस्त से 5 सितंबर तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाज़ीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी।
4- गाड़ी सं. 02564 (नई दिल्ली-बरौनी) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 31 अगस्त से 5 सितंबर तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाज़ीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेगी।
5- गाड़ी सं. 02569 (दरभंगा-नई दिल्ली) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 31 अगस्त से 5 सितंबर तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाज़ीपुर सिटी-वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज -अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते चलेगी।
6- 02570 (नई दिल्ली-दरभंगा) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 31 अगस्त से 5 सितंबर तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी- गाज़ीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेगी।
7- 18201 (दुर्ग-नौतनवा) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 1 सितंबर तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
8- 18202 (नौतनवा-दुर्ग) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 3 सितंबर तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-प्रतापगढ़-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।
ये गाड़ियां आंशिक नरस्त रहेंगी
1- 12165 (लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 31 अगस्त, 1 और 4 सितंबर को भटनी तक ही जाएगी।
2- 12166 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.)) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 1, 2 एवं 5 सितंबर भटनी से ही चलेगी। (भटनी से प्रस्थान समय 17 बजे)
3- 11037 (लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 31 अगस्त को मऊ तक ही जाएगी।
4- 11038 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.)) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 2 सितंबर को मऊ से ही चलेगी।
5-19489 (अहमदाबाद-गोरखपुर) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 30 अगस्त से 03 एवं 05 सितंबर को भटनी तक ही जाएगी।
6- 19490 (गोरखपुर-अहमदाबाद) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 31 अगस्त से 4 एवं 6 सितंबर को भटनी से ही चलेगी।
7- 19091 (बांद्रा (ट.)-गोरखपुर) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 4 सितंबर को भटनी तक ही जाएगी।
8- 19092 (गोरखपुर-बांद्रा (ट.)) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 5 सितंबर को भटनी से ही चलेगी।
9- 01027 (लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर) विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 31 अगस्त, 1 एवं 3 सितंबर को मऊ तक ही जाएगी।
10- 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) विशेष एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 2, 3 और 5 सितंबर को मऊ से ही चलेगी।