Special Trains: नई दिल्ली-पटना के बीच चलेगी राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी, देखें टाइम टेबल

Special Trains: इस त्योहारी सीजन में यदि आप भी पटना से दिल्ली के बीच यात्रा करना चाहते हैं तो आप के लिए अच्छी खबर है।;

Update:2023-10-26 19:33 IST

Rajdhani special train will run between New Delhi Patna (Photo-Social Media)

Special Trains: आगमी त्यौहार के मद्देनजर रेलयात्रियो के सुविधाजनक आगमन तथा भीड़भाड़ की अतिरिक्त निकासी के लिए रेलवे ने 02250/02249 नई दिल्ली- पटना जं.-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनल-पटना जं.-आनंद विहार टर्मिनल तथा नई दिल्ली-सहरसा जंक्शन-नई दिल्ली त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाई जा रही है। इस त्योहारी सीजन में यदि आप भी पटना से दिल्ली के बीच यात्रा करना चाहते हैं तो आप के लिए अच्छी खबर है। 

नई दिल्ली-पटना जं.-नई दिल्ली आरक्षित राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)

02250 नई दिल्ली-पटना जंक्शन आरक्षित राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी 10, 13, 15 एवं 17 नवंबर को नई दिल्ली से साँय 07.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:30 बजे पटना पहुंचेगी | वापसी दिशा में ट्रेन संख्या- 02249 पटना जंक्शन- नई दिल्ली आरक्षित राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी 11,14,16 एवं 18.11.2023 को पटना जं से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, तथा आरा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी |

आनन्द विहार टर्मिनल-पटना जं.-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (10 फेरे)

04002 आनन्द विहार टर्मिनल -पटना जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से मध्यरात्रि 12 बजके पांच मिनट पर प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 03:45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या-04001 पटना जं.-आनन्द विहार टर्मिनल आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को पटना जंक्शन से साँय 06.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन10:20 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, तथा आरा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

नई दिल्ली-सहरसा जंक्शन-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (10 फेरे)

ट्रेन संख्या- 04022 नई दिल्ली-सहरसा जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 04:30 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या-04021 सहरसा जं.-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 11, 12, 14, 15 एवं 17 नवंबर को सहरसा जं. से साँय 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मुरादाबाद, बरेली , सीतापुर जं., गोंडा जं., गोरखपुर, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., बरौनी जं., बेगूसराय, खगड़िया जं. तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

Tags:    

Similar News