आईआरसीटीसी लाया है समर हालीडे पैकेज, लखनऊ एवं कानपुर से लद्दाख घूमने का मौका

summer holiday packages: लखनऊ एवं कानपुर से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज 06 रात्रि एवं 07 दिन का लाॅंच किया जा रहा है।

Update: 2023-03-18 16:03 GMT
IRCTC summer holiday packages

summer holiday packages: आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए पुनः लखनऊ एवं कानपुर से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज 06 रात्रि एवं 07 दिन का लाॅंच किया जा रहा है। टूर की तिथियां निम्नलिखित हैः-

अप्रेल- 26.04.2023 से 02.05.2023

जून- 29.06.2023 से 05.07.2023

जुलाई- 07.07.2023 से 13.07.2023

अगस्त- 10.08.2023 से 16.08.2023

सितम्बर- 09.09.2023 से 15.09.2023

इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है। यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गाॅव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसि़द्व पेेन्गाॅन्ग झील का भ्रमण कराया जायेगा।

पैकेज मूल्य

सभी टूर में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-52,400/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-46,400/- प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू0-45,700/- है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-43,400/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0-39,600/- (बिना बेड के) होगा।

बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आर पर की जाएगी

इसमे LTC की सुविघा भी उपलब्घ है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं-

कानपुर- 8287930927, 8287930930

लखनऊ- 8287930911/8287930902

Tags:    

Similar News