पाक के झूठ की खुली पोल- इटली की पत्रकार का खुलासा, बालाकोट में मारे गए थे करीब 170 आतंकी
पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद बालाकोट का सच धीरे-धीरे बाहर आ रहा है।एक बार फिर भारतीय वायुसेना द्वारा किया गया बालाकोट एयरस्ट्राइक चर्चाओं में आ गया है।
नई दिल्ली: पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद बालाकोट का सच धीरे-धीरे बाहर आ रहा है।एक बार फिर भारतीय वायुसेना द्वारा किया गया बालाकोट एयरस्ट्राइक चर्चाओं में आ गया है। देश ही नहीं विदेशों में भी इसी चर्चा है। इस खबर ने पूरे दुनिया में खलबली मचा दी है। इटली की स्वतंत्र पत्रकार फ्रांचेस्का मरीनो ने चश्मदीदों के बयान को आधार बनाकर एक बड़ा खुलासा किया है।
फ्रांचेस्का मरीनो के मुताबिक बालाकोट एयर स्ट्राइक में करीब 170 आतंकी मारे गए थे। जबकि 45 घायल आतंकियों का अभी भी इलाज चल रहा है।पत्रकार के इस चौंकाने वाले खुलासे ने पाक के झूठ की पोल खोल के रखदी है।
यह भी पढ़ें.....वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने कहा, बालाकोट अभियान में तकनीक भारत के पक्ष में थी
फ्रांचेस्का दक्षिण एशिया मामलों की विशेषज्ञ हैं। वह पाकिस्तान का दौरा करने के साथ वहां के आतंकी संगठनों पर एक पुस्तक भी लिख चुकी हैं। 'स्ट्रिंगरएशिया' में प्रकाशित उनकी रिपोर्ट के मुताबिक 26 फरवरी की तड़के 3.30 बजे भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के ढाई घंटे बाद घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी सेना के शिंकियारी कैंप से एक टुकड़ी वहां पहुंची थी। उसके बाद मारे गए आतंकियों के शव ठिकाने लगाने और घायल आतंकियों को शिंकियारी में ही स्थित हरकत-उल-मुजाहिदीन के शिविर में ले जाने का काम शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें.....बालाकोट एयरस्ट्राइक पर इटैलियन पत्रकार का खुलासा, अब भी अस्पताल में हैं 45 आतंकी
इटली के पत्रकार की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायु सेना के हमले के बाद बचाए गये आतंकी अभी तक सेना के कब्जे में है। मारियानो ने लिखा है कि, मेरी सूचना के मुताबिक, शिंकयारी आर्मी कैंप से पार सेना की पहली टुकड़ी सुबह लगभग 6 बजे पहुंची, और उसने बचाव कार्य शुरू किया।