धरती में समाई गाड़ियां: तबाही ने हर तरफ मचाया कोहराम, उजड़ी जिंदगी भर की कमाई

गुलाबी नगरी में इन दिनों लगातार हुई बारिश ने राजधानी की सुंदरता को काफी हद तक फीका कर दिया है। हर तरफ उजड़ा हुआ माहौल नजर आ रहा है। बारिश से जयपुर के लोगों का रहना तक दुस्वार कर दिया है।

Update:2020-08-20 14:14 IST

जयपुर। गुलाबी नगरी में इन दिनों लगातार हुई बारिश ने राजधानी की सुंदरता को काफी हद तक फीका कर दिया है। हर तरफ उजड़ा हुआ माहौल नजर आ रहा है। बारिश से जयपुर के लोगों का रहना तक दुस्वार कर दिया है। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, चाहे सड़के हो, घर हो, मंदिर हो सब कुछ मिट्टी से लथपथ ढका हुआ है। मानों यहां किसी बड़े तूफान ने दस्तक दी हो। साथ ही तमाम लोगों के घर तक बर्बाद हो गए हैं, क्या महंगी क्या सस्ती सभी गाड़ियां मिट्टी में दबी हुई हैं।

ये भी पढ़ें... दिल्ली में राम मंदिर निर्माण को लेकर अहम बैठक, कई वास्तु शास्त्री मौजूद

गृहस्थी का सामान तक बेकार

राजधानी जयपुर में बीती 14 अगस्त की 3 घंटे की बारिश ने पूरे गुलाबी शहर में आफत मचा दी, जिसके चलते आज पूरा शहर मिट्टी का टीला नजर आ रहा है। ऐसे में इस तबाही से सबसे ज्यादा लोग सरकार की लापरवाही से परेशान और त्रस्त हो चुके हैं। 5 दिन के बाद भी लोगों के घरों में कमर तक मिट्टी जमी हुई है। लोगों की गृहस्थी का सामान तक बेकार हो गया।

3 घंटे की भारी बारिश की वजह से सैकड़ों गाड़ियां मिट्टी में दबी पड़ी हैं। जिनके पास खाने कमाने के लिए कुछ नहीं बचा है वह किसी तरह से अपने दम पर इस आपदा से निपटने में लगे हुए हैं। दूसरी तरफ महामारी से बचने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।

ऐसे में जयपुर के सुंदर नगर की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहां कोई घर नहीं बचा है जिसमें कंधे से लेकर कमर तक मिट्टी न हो। गाड़ियां मिट्टी में दबकर मलबे में तब्दील हो गई हैं। 14 अगस्त को 3 घंटे की बारिश के दौरान बांध टूटने से पानी के साथ मिट्टी का सैलाब आया और देखते ही देखते पूरे इलाके को खा गया।

ये भी पढ़ें...बिना ATM Card मिलेगा कैश: बैंक ने दिया ये वरदान, अब नहीं होगी परेशानी

जब बारिश खत्म हुई, तब तक कुछ भी नहीं बचा

स्थानीय लोग जान बचाने के लिए छत पर भागे और फिर जब बारिश खत्म हुई, तब तक कुछ भी नहीं बचा था। ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का पेट भरने वाले गरीबों पर इस बारिश की सबसे ज्यादा मार पड़ी है। उनकी गाड़ियां मिट्टी में दफन हो गई हैं जिन्हें बाहर निकालने के लिए वो जद्दोजहद करते नजर आए।

हालातों के बारे में बताते हुए राम भरोसे यादव बिहार से जयपुर आकर ऑटो चलाते थे। इसी की कमाई से तीन ऑटो खरीद लिया था। अब बारिश ने उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया क्योंकि उनके तीनों ऑटो बारिश की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गए।

तबाही रूपी इन हालातों को देखते हुए सरकारी अधिकारियों ने मिट्टी हटाने का खर्च एक करोड़ रुपए बताया है, दूसरी तरफ अधिकारी इंतजार कर रहे हैं कि कोई मिट्टी खरीदने वाला आएगा तो उसी से इसे हटवाएंगे। ये हैं प्रशासन के खस्ताहाल होने का जीते-जागते सबूत।

ये भी पढ़ें...गजब का ऑफर प्लान: हर रोज मिलेगा 3GB और भी बहुत कुछ, अब होगा फायदा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News