तमिलनाडु: SC के बैन के बावजूद राज्य में जल्लीकट्टू का आयोजन, कई हिरासत में

Update:2017-01-13 13:13 IST

चेन्नई: तमिलनाडु में बीते साल कि तरह पोंगल पर इस साल भी जलीकट्टू के खेल पर रोक जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार से पहले जलीकट्टू पर फैसला देने की अर्जी ठुकरा दी थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। मीडिया खबरों कि मानें तो मदुरई में लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध करते हुए जलीकट्टू का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें ...तमिलनाडु: इस बार पोंगल पर नहीं होगा जल्लीकट्टू, SC ने पुनर्विचार याचिका खारिज की

-राज्य में विपक्षी पार्टी डीएमके ने जलीकट्टू पर बैन के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।

-इसके बाद राज्य में किसान, युवा और महिलाएं सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

-इससे पहले गुरुवार को भी तमिलनाडु में कई जगह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध की कोशिशें हुईं।

-बैन के बावजूद गुरुवार को भी कुड्डलोर में जलीकट्टू का आयोजन किया गया।

-इस कोशिश के लिए पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया।

-बता दें कि तमिलनाडु के दक्षिणावर्ती जिलों में जलीकट्टू को लेकर कुछ ज्यादा ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News