Jammu and kashmir: पुंछ में सेना ने संदिग्धों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हाई अलर्ट जारी
Jammu and kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर में रविवार को सेना के जवानों ने 'संदिग्ध गतिविधि' देखने के बाद फायरिंग की।
;
Jammu and kashmir: जम्मू कश्मीर में बीते कई महीनों से आतंकी लगातर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। पुंछ के मेंढर में रविवार (21 मई) को सेना के जवानों ने 'संदिग्ध गतिविधि' देखने के बाद फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक पुंछ जिले के मेंढर में संदिग्ध लोग दिखने के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में सेना व पुलिस बल तैनात है। नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने अलर्ट जारी किया। सूत्रों के मुताबिक सेना के जवानों ने कई राउंड फायरिंग की। कश्मीर में जी 20 की बैठक को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
Also Read
जी-20 सम्मेलन में बाधा डालने की फिराक में आतंकी
जी-20 सम्मेलन को लेकर सुऱक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सम्मेलन में बाधा डालने के लिए लगातार पाकिस्तान साजिश रच रहा है, इसीलिए घाटी में लगातर आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर में 22 से 24 मई तक जी-20 की बैठक होने वाली है। बता दें कि दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पुंछ नियंत्रण रेखा पर मारा गया घुसपैठिया
जम्मू कश्मीर के पुंछ नियंत्रण रेखा पर शनिवार (20 मई) को सीमापार से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आए घुसपैठिए को जवानों ने मार गिराया था। उसके पास से कई चीजें बरामद की गई है। पुंछ के मेंढर एलओसी पर जवानों से कुछ हलचल देखी। इसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस बीच जवानों को कुछ घुसपैठियों के अपने क्षेत्र में आने की आहट मिली। जवाबी कार्रवाई के दौरान एक घुसपैठिया मारा गया। उससे नशे की खेप बरामद की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नशा तस्करी से जुड़ा हो सकता है।