जम्मू-कश्मीर के पूर्व आईएएस अधिकारी विनोद कौल कांग्रेस में हुए शामिल
कांग्रेस के पूर्व मंत्री मनोहर नाथ कौल के बेटे विनोद (62) जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुए।;
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सरकार के दौरान 659 नई प्रशासनिक इकाइयों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनोद कौल कांग्रेस में शामिल हो गए।
ये भी देखें:पाकिस्तान असेंबली में जबरन धर्मांतरण व बाल विवाह बिल हुआ पेश
कांग्रेस के पूर्व मंत्री मनोहर नाथ कौल के बेटे विनोद (62) जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुए।
कौल ने पीटीआई-भाषा को बताया, "मैं बुधवार को श्रीनगर में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस में शामिल हो गया। यह एक तरह से मेरे लिये घर वापसी है क्योंकि मैं उस परिवार से संबंध रखता हूं जो जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस से जुड़ा रहा है।"
ये भी देखें:सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों को रोकने के लिए मदद करेगा अमेरिका
उन्होंने कहा, "मैं राजनीति में आया हूं, इसकी एकमात्र वजह कांग्रेस है। लिहाजा मैंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए यात्रा शुरू की।"
(भाषा)