जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को घेरा, 1 सैनिक घायल
जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी सुरक्षाबलों का निशाना बना रहे हैं। राज्य के बारामूला में शुक्रवार की सुबह एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हो रहा है।;
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी सुरक्षाबलों का निशाना बना रहे हैं। राज्य के बारामूला में शुक्रवार की सुबह एक बार फिर भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हो रही है।
सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है और दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों की गोली लगने से एक सैनिक घायल हो गया है, जिसे बारामूला के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बारामूला के पट्टन के येदीपोरा क्षेत्र में कुछ आतंकी छिपे हैं। खुफिया जानकारी के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने सीआरपीएफ की एक टीम और स्थानीय पुलिस की सहायता से इलाके का घेर लिया। जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें...रिया के घर रेड: अधिकारियों ने की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स पर हुआ ये खुलासा
सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, आतंकी नहीं माने और फायरिंग जारी रखी। इसके बाद भारतीय सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी। अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक क्रॉस फायरिंग में सेना का एक मेजर घायल हो गया है जिनको आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें...मिल गया रोजगार: प्रवासी मजदूरों की काम पर वापसी, मिली बड़ी राहत
बारामूला में 4 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 17 अगस्त को सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में पुलिस के दो अधिकारी और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था।
यह भी पढ़ें...देश की इस सीक्रेट फोर्स ने ड्रैगन को किया हैरान, लद्दाख में छुड़ा दिए चीनी सेना के छक्के
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।