कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी, 3 आतंकवादी ढेर, एक को सुरक्षाबलों ने दबोचा

Update: 2017-12-11 03:23 GMT
जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ जारी, 5 आतंकवादी ढेर, एक को सुरक्षाबलों ने दबोचा

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सोमवार (11 दिसंबर) को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एस.पी.वेद ने ट्वीट कर कहा, 'हंदवाड़ा मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।'

उन्सु गांव में आतंकवादियों के होने की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने गांव को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के छिपे हुए ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि तीसरे आतंकवादी को घायल अवस्था में पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया, अभियान अभी जारी है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News