J&K: श्रीनगर की जामिया मस्जिद में लहराए गए आईएस के झंडे

जम्मू कश्मीर में आईएस की मौजूदगी एक बार फिर दिखाई देने लगी है। श्रीनगर की प्रसिद्ध जामिया मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कुछ अराजकतत्वों ने आईएस के झंडे लहराए।

Update:2018-12-29 16:37 IST

जम्मू: जम्मू कश्मीर में आईएस की मौजूदगी एक बार फिर दिखाई देने लगी है। श्रीनगर की प्रसिद्ध जामिया मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कुछ अराजकतत्वों ने आईएस के झंडे लहराए।

इसी मस्जिद में अलगाववादी नेता मौलाना उमर फारूख अक्सर तकरीर करते रहते हैं। यह मस्जिद पहले भी विवादों के केन्द्र में बनी रही है। अक्सर जुमें की नमाज के बाद यहां से उपद्रवी तत्व सुरक्षाबलों पर पथराव करते हैं।

शुक्रवार को आईएस के कुछ समर्थकों ने श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में आईएस का झंडा लहराया और देश विरोधी नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद हुई जब मस्जिद से अधिकतर लोग वापस जा चुके थे। हालांकि स्थानीय स्तर पर इस कार्य की निंदा की जा रही है।

ये भी पढ़ें...पाकिस्तानी निकला आईएस माड्यूल का हैंडलर, सईद के करीबी मौलाना की तलाश

Tags:    

Similar News