ग्रेनेड हमले से दहला जम्मू-कश्मीर: 10 लोग घायल, सेना ने संभाला मोर्चा

बता दें कि आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 2 महीने हो गए हैं। आतंकियों के जरिए लगातार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच अनंतनाग में इस हमले को अंजाम दिया गया है।;

Update:2023-07-12 14:47 IST

जम्मू-कश्मीर: यहां के अनंतनाग में डीसी आफिस के बाहर ग्रेनेड से हमला हुआ है। जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि यह ग्रेनेड भीड़ पर फेंका गया था।

घायल होने वालों में स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। वहीं आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें— सरकार का त्यौहार पर बड़ा तोहफा, ऐसे कर सकते हैं भारी बचत

आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया

खबरों के मुताबिक अनंतनाग के डीसी ऑफिस के बाहर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में वहां मौजूद स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ तलाश अभियान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें— देश में घुसे आतंकी: अलर्ट जारी, इन शहरों में मचा सकते हैं तबाही

बता दें कि आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 2 महीने हो गए हैं। आतंकियों के जरिए लगातार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच अनंतनाग में इस हमले को अंजाम दिया गया है।

Tags:    

Similar News