Jammu Kashmir Rojgar Mela: जम्मू कश्मीर रोजगार मेले में शामिल हुए प्रधानमंत्री, 3 हजार युवाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Jammu Kashmir Rojgar Mela: जम्मू कश्मीर में 20 अलग-अलग जगहों पर 3 हजार युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-10-30 12:22 IST

जम्मू कश्मीर रोजगार मेले में शामिल हुए प्रधानमंत्री (photo: social media )

Jammu Kashmir Rojgar Mela: केंद्र की तरह देश के विभिन्न राज्यों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअली शामिल हुए। इस मौके पर जम्मू कश्मीर में 20 अलग-अलग जगहों पर 3 हजार युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इन सभी युवाओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए बधाई दी।

जम्मू कश्मीर हर हिंदुस्तानी का गौरव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि जम्मू कश्मीर हर भारतीय का गौरव है। हमें मिलकर जम्मू कश्मीर को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है, इसके लिए हमें यहां के युवाओं का साथ चाहिए। युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि विकास को नई गति प्रदान की जाए। नए एप्रोच के साथ हमें हर कदम उठाने की जरूरत है। जम्मू कश्मीर अब नई व्यवस्थाओं में निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

2019 से अब तक केंद्र शासित प्रदेश में तीस हजार सरकारी पदों पर भर्ती हुई है। इनमें से करीब 20 हजार नौकरियां बीते साल दी गईं। अब समय पुरानी चुनौतियों को छोड़कर नई संभावनाओं का लाभ उठाने का है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज इस प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन विशेष है। युवा जम्मू कश्मीक में विकास की नई गाथा लिखेंगे। आने वाले दिनों में 700 और सरकारी नौकरियां देने की कवायद चल रही है।

बता दें कि कल यानी शनिवार 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य जो कि उनका गृह प्रदेश भी है, गुजरात में आयोजित रोजगार मेले में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शरीक हुए थे। इस अवसर पर गुजरात पंचायत सेवा बोर्ड की ओर से 5 हजार जबकि गुजरात सब इंस्पेक्टर भर्ती बोर्ड एवं लोकरक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से 8 हजार नियुक्ति पत्र युवाओं को दिए गए।

Tags:    

Similar News