J&K: उड़ी सेक्टर में सुरक्षाबलों से जारी मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, 4 को घेरा

Update: 2017-09-24 04:44 GMT

बारामूला: जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। फिलहाल एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, सेना ने 3 से 4 आतंकवादियों को घेर लिया है।

बता दें, कि इस महीने आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी है। इससे पहले बीते गुरुवार यानि 21 सितंबर को पुलवामा के त्राल सेक्टर में हुए आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ मंत्री नईम अख्तर बाल-बाल बच गए थे। लेकिन तीन नागरिकों की मौत हो गई थी। इस हमले में सुरक्षाकर्मियों सहित 30 अन्य लोग घायल हो गए थे। मारे गए तीनों नागरिकों में एक महिला थी। घायलों में 21 आम नागरिक थे तथा 7 सीआरपीएफ के जवान और दो स्थानीय पुलिसकर्मी थे।



आतंकियों ने पुलवामा जिले में त्राल कस्बे के मुख्य बस स्टैंड के पास ग्रेनेड से हमला किया था। इससे पहले 20 सितंबर को रामबन जिले के बनिहाल में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक कॉन्सटेबल की मौत हो गई थी जबकि एक घायल हो गया था।

Tags:    

Similar News