Jammu Kashmir: कठुआ के पहाड़ी क्षेत्र में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, 6 घायल

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया है। जवानों ने मौका संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की है। मुठभेड़ जारी है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-07-08 17:04 IST

Terrorist Attack (Pic: Social Media)

जम्मू कश्मीर में कठुआ जिला के पहाड़ी इलाके में भारतीय सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जवानों ने मौका संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की है। इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। इसमें चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि छह जवान घायल हुए हैं। जिला कठुआ के कंडी क्षेत्र लोहाई मल्हार में जैंडा नाला के पास आतंकियों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाया। यह क्षेत्र भारतीय सेना की 9वीं कोर के तहत आता है। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की अन्य टीमें भी मुठभेड़ स्थल के लिए रवाना हो गई है। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। आसपास के संपर्क मार्गों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

सुरक्षाबलों ने मार गिराया था छह आतंकियों को

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी के कुलगाम में रविवार को सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को मार गिराया था। जिला कुलगाम में दो अलग-अलग जगह चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के ये सफलता मिली थी। आतंकियों के पास हथियार भी बरामद किए गए थे। बता दें कि हाल के दिनों में कश्मीर में लगातार मुंह की खाने के बाद आतंकियों ने जम्मू संभाग के जिलों में आतंकियों हमलों के अंजाम देने की कोशिशें की हैं। बीते दिनों जिला कठुआ के हीरानगर के गांव सैडा सोहल में आतंकियों ने एक घर को निशाना बनाया था। इस दौरान एक नागरिक घायल हुआ था और सीआरपीएफ जवान बलिदान हुआ था। हालांकि सुरक्षाबलों ने यहां दो आतंकी मार गिराए थे। ये दोनों आतंकी पाकिस्तानी पाए गए थे। वहीं रियासी में एक महीना पहले आतंकियों ने एक बस पर निशाना साधा था। इसमें 9 लोगों की मौत हुई थी और करीब पचास लोग घायल हुए थे। यहां आतंकी हमले को अंजाम देकर भाग निकले थे। 

Tags:    

Similar News