Jammu Kashmir Terrorist Attack : उधमपुर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, CRPF का जवान शहीद

Jammu Kashmir Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के ऐलान होने के बाद पहला बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां उधमपुर बसंतगढ़ के दादू इलाके में आतंकियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया है। इस हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह शहीद हो गए हैं।

Report :  Rajnish Verma
Update: 2024-08-19 12:28 GMT

Jammu Kashmir Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के ऐलान होने के बाद पहला बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां उधमपुर बसंतगढ़ के दादू इलाके में आतंकियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया है। इस हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह शहीद हो गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ, जब सीआरपीएफ की 187 बटालियन रामनगर के चील इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी की है। इस हमले में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है। वहीं, आतंकियों की गोलीबारी का सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया है। 

आतंकियों की तलाशी के लिए अभियान शुरू

सैन्य अधिकारियों ने बताया यह हमला करीब साढ़े बजे हुआ है। आतंकियों ने सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह पर गोलीबारी की है। घटना स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबल को भेज दिया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी हाल के दिनों ने जम्मू क्षेत्र में आतंकी घटनाएं बढ़ना चिंता का विषय है। 

पहले भी हो चुका हमला

बता दें कि बीते दिनों डोडा इलाके में आतंकियों के हमले में एक सैन्य अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया था। इसके हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद और कश्मीर टाइगर्स ने ली थी। इससे पहले कठुआ क्षेत्र में हमला हुआ था, जिसमें पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। कुलगाम में 6 जुलाई को हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान छह आतंकियों को मौत के घाट उतारा था, हालांकि दो जवान भी शहीद हो गए थे। 

Tags:    

Similar News