Jaya Kishori: एक कथा का कितना चार्ज करती हैं फीस? आमदनी में कई बिजनेसमैन को पीछे छोड़ चुकीं जया किशोरी
Jaya Kishori: लोग जानना चाहते हैं कि आखिर में उनकी आय का स्रोत क्या है या फिर श्रीमदभागवदगीता पाठ करने का कितना चार्ज लेती हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको जया किशोरी के बारे में डिटेल में बात करेंगे।;
Jaya Kishori Income Source: कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी देश ही नहीं, विदेशों में भी बड़ा नाम बन चुकी हैं। जया किशोरी के देश भर में लाखों प्रशंसक हैं। ज्यादातर लोग जया किशोरी की आमदनी, पढ़ाई, स्पीच, फैशन स्टाइल और खानपान के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर में उनकी आय का स्रोत क्या है या फिर श्रीमदभागवदगीता पाठ करने का कितना चार्ज लेती हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको जया किशोरी के बारे में डिटेल में बात करेंगे।
7 वर्ष की उम्र में शुरू हुआ था करियर
जया किशोरी को पढ़ने का काफी शौक है। वे हमेशा कुछ न कुछ पढ़ती रहती हैं। यही वजह है कि वे समाज के हर विषय पर खूबसूरती से अपनी राय रख पाती हैं और निराश हो चुके दूसरे लोगों को अपने प्रेरक वाक्यों से मोटिवेट कर देती हैं। उन्होंने पहली बार 7 साल की उम्र में कोलकाता में हुए बसंत महोत्सव में अकेले सुंदरकांड का पाठ किया था। उसके बाद से जया किशोरी की सफलता का दौर शुरु हुआ जो अब भी जारी है।
कमाई का माध्यम
जया किशोरी देश-विदेश में श्रीमद भागवत गीता का पठ करती हैं। इसके बदले उन्हे मोटी कमाई होती है। इसके अलावा वह मोटिवेशनल स्पीच भी देती है, जिससे उन्हे काफी पैसा मिलता है। साथ-साथ वे भजन गायिका भी हैं उनके कई सारे वीडियोज रिलीज हो चुके हैं। जो यूट्यूब पर देखे जा सकते हैं।यही नहीं उन्हे कई समारोहों में भी बुलाया जाता है वहां से भी अच्छी कमाई हो जाती है। जया किशोरी जब कथावाचन करती हैं तो लाखों की संख्या में लोग उन्हे सुनने के लिए पहुंचते हैं।
जानें श्रीमद भागवत गीता पाठ की कितनी फीस लेती हैं?
श्रीमद भागवत गीता पाठ के लिए जया किशोरी की बात करें तो वह करीब 9 लाख 50 हजार रुपये की फीस लेती हैं। जिसमें आधी फीस वह कथा करने से पहले और आधी फीस बाद में लेती हैं। इस तरह से जया किशोरी साल भर में करीब 2 करोड़ रुपये कमा लेती हैं। जया किशोरी अपनी आमदनी का बड़ा हिस्सा जयपुर के नारायण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं, वहां पर दिव्यांगों के लिए कृत्रिम हाथ पैरों का निर्माण किया जाता है।
प्यार और शादी के बारे में स्पष्ट राय
जया किशोरी प्यार और शादी के बारे में स्पष्ट राय रखती हैं, और कहती है, कि मेरा पहला प्यार भगवान कृष्ण हैं। बांकी सब मोहमाया है। जया किशोरी कहती हैं कि वे अभी 28 साल की हैं, वे एक दिन शादी जरुर करेंगी, जब ऐसा होगा तो सबको पता चल जाएगा, इसमेें कोई छिपाने वाली बात नहीं है।
बता दें कि जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में गौड़ ब्राम्हण परिवार में हुआ था। जया किशोरी का पूरा नाम जया शर्मा है। जया किशोरी के पिता का नाम राधेश्याम जी हरितपाल है तथा माता का नां गीता देवी हरितपाल है। जया किशोरी देश-विदेश में श्रीमद भागवत कथा का वाचन करती है।