दहशत में राजस्थानवासी: मंडराया खतरा, कोरोना के बाद दस्तक दे रही ये बीमारी

जब झालावाड़ के राड़ी के बालाजी मंदिर  परिसर में दर्जनों कौओं की असामान्य मौत हो गई थी, तो कई बीमार हालत में मिले।;

Update:2020-12-31 16:21 IST
दहशत में राजस्थानवासी: मंडराया खतरा, कोरोना के बाद दस्तक दे रही ये बीमारी

झालावाड़: कोरोना के प्रकोप के बाद अब बर्ड फ्लू की दहशत पैर-पसार रही है। मामला उस समय सामने आया, जब झालावाड के राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में दर्जनों कौओं की असामान्य मौत हो गई थी, तो कई बीमार हालत में मिले। जिले में कोरोना प्रकोप के बाद अब की दहशत पैर-पसार रही है। मामला उस समय सामने आया, जब झालावाड़ के राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में दर्जनों कौओं की असामान्य मौत हो गई थी, तो कई बीमार हालत में मिले।

ऐसे में पशुपालन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए मृत कौओं का सैंपल भोपाल में भेजा था, जहां से इन कौओ की मौत का कारण बर्ड फ्लू होना बताया गया। ऐसे में जिला प्रशासन भी सकते में आ गया और राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर क्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया।

 

फिर से ये बीमारी

झालावाड़ शहर से सटे धार्मिक स्थल राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में गत सप्ताह अचानक से ही कौओं की मौत का सिलसिला शुरू हुआ, जो दर्जनों तक पहुंच गया था ऐसे में पक्षी विशेषज्ञों और पशुपालन विभाग ने मृत कौओं के सैंपल लेकर राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल को भेजे, जहां सैंपल जांच के बाद कौओं की मौत का कारण एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) रोग होना पाया गया।

यह पढ़ें...गुरुवार को दिल्ली में दर्ज हुई मौसम की सबसे सर्द सुबह, पारा 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

 

कर्फ्यू घोषित

पशुपालन विभाग द्वारा यह सूचना जैसे ही प्रशासन को दी गई, जिला कलक्टर निकया गोहाएन ने आदेश जारी कर राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर क्षेत्र के 1 किलोमीटर दायरे में कर्फ्यू घोषित कर दिया। इस दौरान प्रभावित क्षेत्र में आवागमन को प्रतिबंधित किया गया। साथ ही क्षेत्र में संचालित पोल्ट्री फार्म तथा अंडा विक्रय केंद्रों को भी बंद कर दिया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रोटोकॉल के अनुसार मामले की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भी भेज दी है।

 

यह पढ़ें..नए साल पर बदलेगा ऑटो सेक्टर का चेहरा, लॉन्च हो रही यह कारें, देखे लिस्ट

वायरल इंफेक्शन

प्रशासन द्वारा कोटा से आई टीमों द्वारा क्षेत्र के पक्षियों और मुर्गियों में इस बीमारी के फैलने के बारे में सर्वे कराया जा रहा तथा क्षेत्र के नागरिकों को भी जागरूक रहने की अपील की गई है। पूरे मामले में झालावाड़ डिप्टी सीएमओ डॉ. मुकेश बंसल ने बताया कि बर्ड फ्लू पक्षियों से मनुष्य में भी फैल सकता है, इसलिए एहतियात रखने की जरूरत है। यह सामान्य फ्लू की तरह वायरल इंफेक्शन ही है लेकिन सर्दी में घातक हो सकता है।

 

Tags:    

Similar News