श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को शुक्रवार को पुलिस ने यहां गिरफ्तार कर लिया। वह एक विरोध-प्रदर्शन रैली निकालने की कोशिश कर रहे थे, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मलिक को ड्रगेन इलाके से शुक्रवार की नमाज के बाद गिरफ्तार किया, जब वह एक मस्जिद से बाहर निकले। वह सोनावर इलाके में स्थित भारत व पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के मुख्यालय की ओर जाने की कोशिश में थे।
ये भी देखें: पत्थरबाज तनवीर की मौत! कश्मीर में सेना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अलगाववादियों ने 'कश्मीर में दमन व निर्दोष लोगों की हत्याओं' को प्रकाश में लाने के लिए इसके विरोध में शुक्रवार को श्रीनगर में यूएनएमओजीआईपी के बाहर धरना देने का आह्वान किया था।
प्रशासन ने यूएनएमओजीआईपी मुख्यालय की ओर जाने वाले सभी मार्गो पर हर तरह की आवाजाही रोक दी थी।