जस्टिस सीएस कर्णन कोयंबटूर से गिरफ्तार, चीफ जस्टिस ने सुनाई थी 6 महीने की सजा

Update:2017-06-21 09:34 IST
जस्टिस सीएस कर्णन कोयंबटूर से गिरफ्तार, चीफ जस्टिस ने सुनाई थी 6 महीने की सजा

नई दिल्ली: कोर्ट की अवमानना मामले में 6 महीने जेल की सजा पाने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस सीएस कर्णन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कर्णन सजा सुनाए जाने के बाद से ही फरार थे।

गौरतलब है कि मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सहित अन्य जजों के खिलाफ आरोप लगाने के बाद जस्टिस कर्णन का ट्रांसफर कोलकाता हाईकोर्ट कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीते 9 मई को सजा सुनाए जाने के बाद से ही कर्णन फरार चल रहे थे। पिछले हफ्ते 12 जून को ही वो सेवानिवृत्त हुए थे।

चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली 7 न्यायाधीशों की एक पीठ ने कर्णन को अवमानना का दोषी ठहराते हुए 6 महीने जेल की सजा सुनाई थी। इसके तुरंत बाद पश्चिम बंगाल पुलिस का एक दल उन्हें गिरफ्तार करने के लिए चेन्नई रवाना हुआ था, लेकिन वो हाथ नहीं लगे।

Tags:    

Similar News