नई दिल्ली: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत के बाद आज तीन राज्यों में नए मुख्यमंत्रियों की शपथ ग्रहण का दिन है। जयपुर के अलबर्ट हॉल में अशोक गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और सचिन पायलट ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।भूपेश सिंह बघेल ने छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ ली है। वह राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री बने।
बता दें कि दोपहर करीब 2 बजकर 40 मिनट पर राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में भोपाल के जंबूरी मैदान में एमपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कमलनाथ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। दोनों राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाम को छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 4:30 सीएम पद की शपथ लेंगे।
ये भी पढ़ें- PAC के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए CM योगी, जवानों की जमकर की तारीफ
सपथ ग्रहण में खास बात यह रही कि समारोह में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। समारोह में सभी धर्मों के धर्मगुरू मौजूद थे। गौरतलब है कि गहलोत और पायलट के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मल्लिकाअर्जुन खड़गे समेत कई नेता शामिल हुए।
विपक्ष के कई अहम नेता समारोह में हुए शामिल
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई अहम नेता समारोहों में शिरकत कर सकते हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, राजद नेता तेजस्वी यादव समारोहों में शिरकत करेंगे। वहीं एआईयूडीएफ नेता बदरुद्दीन अजमल, टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी और एलजेडी नेता शरद यादव समेत अन्य नेता समारोह में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
मायावती-अखिलेश,केजरीवाल, ममता शपथ ग्रहण में नहीं हुए शामिल
बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भोपाल में कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे। बसपा और सपा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बिना शर्त कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस पर स्थिति साफ कर दी है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कमलनाथ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में हार्दिक बधाई। मध्य प्रदेश के बिजावर से निर्वाचित सपा विधायक राजेश कुमार हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं सांसद दिनेश त्रिवेदी समारोह में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। पार्टी सूत्रों की माने तो बसपा सुप्रीमो मायावती के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रित किया था। अरविंद केजरीवाल समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे लेकिन आप के सांसद संजय सिंह राजस्थान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की
विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन
कांग्रेस की कोशिश शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकजुटता दिखाने की है इसलिए उसने भोपाल में भव्य आयोजन की तैयारियां की हैं। यह एक तरह का ‘मेगा शो’ होगा। जंबूरी मैदान में 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही अनुमान है कि वहां 2 लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे। वहां पहले से बने पांच हेलिपेड का उपयोग भी किया जाएगा। भूपेश बघेल साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर शाम 4:30 बजे सपथ ग्रहण करेंगे।