कमलेश तिवारी की पत्नी बनी हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष
गुजरात एटीएस की टीम ने गुजरात-राजस्थीन बॉर्डर से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के नाम अशफाक और मोइनुद्दीन हैं। कमलेश हत्याकांड में सहयोगी वकील भी गिरफ्तार हो चुके हैं साथ ही दो और आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी किरण तिवारी पार्टी की अध्यक्ष बनीं हैं। किरण तिवारी अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार मीडिया से वार्तालाप करेंगी। लखनऊ प्रेस क्लब में दोपहर दो बजे वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
ये भी पढ़ें—कमलेश तिवारी हत्या कांड के दोनों प्रमुख आरोपित कोर्ट में किये गये पेश
18 अक्टूबर को हो चुकी है पति की हत्या
बता दें कि कमलेश तिवारी की बीते 18 अक्टूबर को लखनऊ में उनके घर घुसकर हत्या कर दी गई थी। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। जिसमें उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की थीं सीएम योगी ने परिजनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद और उनके लिए सीतापुर में आवास बनवाने की घोषणा की थी। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया था कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई करवाने की व्यवस्था कराने पर विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें—कमलेश के बाद अब ये हिंदूवादी नेता आतंकियों के निशाने पर
सभी आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
गुजरात एटीएस की टीम ने गुजरात-राजस्थीन बॉर्डर से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के नाम अशफाक और मोइनुद्दीन हैं। कमलेश हत्याकांड में सहयोगी वकील भी गिरफ्तार हो चुके हैं साथ ही दो और आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो चुकी हैं।