Karnataka Election 2023: कर्नाटक में PM मोदी बोले- कांग्रेस के लोगों ने मुझे 91 बार अलग-अलग गालियां दी
Karnataka Election 2023: पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक का यह चुनाव केवल 5 वर्ष के लिए सरकार बनाने मात्र का नहीं है, यह कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है। ये विकसित भारत के लिए कर्नाटक की बड़ी भूमिका तय करने वाला चुनाव है और भारत विकसित तभी होगा जब कर्नाटक का कोना-कोना विकसित होगा।
Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (Narendra Modi) यानी आज यानी कि शनिवार को कर्नाटक दौरे पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक का यह चुनाव केवल 5 वर्ष के लिए सरकार बनाने मात्र का नहीं है, यह कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है। ये विकसित भारत के लिए कर्नाटक की बड़ी भूमिका तय करने वाला चुनाव है और भारत विकसित तभी होगा जब कर्नाटक का कोना-कोना विकसित होगा।
इस चुनाव में भी कांग्रेस ने फिर से मुझे गालियां देने का काम शुरु कर दिया है। अब तक मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार अलग-अलग गालियां दी हैं। अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत सुशासन के लिए की होती तो आज कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा ना होती। इसका जवाब जनता देगी।
'कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है। बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं पीएम पद का उम्मीदवार बना था। आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, भाजपा सरकार। यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि कर्नाटक में फिर से पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
'सपनों को पूरा करने का बीड़ा बीजेपी ने उठाया'
आप सब एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं जहां हाइवे और एक्सप्रेस-वे का विस्तार होता रहे, जहां मेट्रो की सुविधा और ज्यादा जिलों तक हो, जहां और भी अधिक संख्या में 'वन्दे भारत' जैसी आधुनिक ट्रेनें चलें, जहां हर खेत में सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं हो... पिछले पांच वर्षों में लोगों ने कर्नाटक में विकास की जो रफ़्तार देखी है वो रुकना नहीं चाहिए और आपके इन सपनों को पूरा करने का बीड़ा बीजेपी ने उठाया है।
'डबल इंजन सरकार का मतलब होता है- डबल बेनिफिट, डबल स्पीड'
कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का होना बेहद जरूरी है। कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपये के आसपास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था जबकि बीजेपी की सरकार में अब हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है। डबल इंजन सरकार का मतलब होता है- डबल बेनिफिट, डबल स्पीड।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम आज शनिवार को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और एक रोड शो भी करेंगे। फरवरी के बाद से पीएम मोदी का कर्नाटक का यह 9वां दौरा है।