कर्नाटक ग्राम पंचायत रिजल्ट 2020: BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर, मतगणना जारी
सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबलो देखने को मिल रहा है। बीजेपी समर्थित उम्मीदवार 27,075 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार 25,868 सीटों पर आगे चल रहे हैं।;
बेंगलुरु: कर्नाटक की 5,728 ग्राम पंचायतों में दो चरणों में हुए चुनाव की मतगणना आज यानी गुरुवार को भी जारी है। कर्नाटक में 5728 ग्राम पंचायतों की 82616 सीटों पर 22 और 27 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव हुए थे, जिसमें 8.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। ये चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े गए थे। फिलहाल चुनावों के लिए मतगणना जारी है।
बीजेपी चल रही आगे
कर्नाटक में बीजेपी की लीड 27075 सीटों पर हो चुकी है, जबकि कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवारों ने 25,868 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला
सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबलो देखने को मिल रहा है। बीजेपी समर्थित उम्मीदवार 27,075 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार 25,868 सीटों पर आगे चल रहे हैं। बता दें कि बुधवार को भाजपा और कांग्रेस ने अपने समर्थित उम्मीदवारों की जीत का दावा किया था।
यह भी पढ़ें: गुजरात LIVE: पीएम मोदी ने रखी एम्स की नींव, राजकोट को मिला नये साल का तोहफा
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा मीडिया को करेंगे आज संबोधित
फिलहाल ताजा रुझान जो सामने आए हैं, उसके मुताबिक, बीजेपी समर्थित उम्मीदवार 27,075 सीटों पर आगे हैं। वहीं कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार 25,868 सीटों पर आगे चल रहे हैं। अगर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) समर्थित उम्मीदवारों की बात की जाए तो उन्होंने 15,916 सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाबी पाई है। फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। इस बीच आज मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा मीडिया को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: नागालैंड अशांत घोषित: अगले 6 महीनों के लिए जारी अधिसूचना, ये है बड़ी बजह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।