Maharashtra Election: खड़गे ने PM मोदी और योगी पर बोला हमला, एक होकर सेफ होना है तो मनुस्मृति को जलाना होगा

Maharashtra Election: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-11-10 11:23 IST

Maharashtra Election

Maharashtra Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के सिलसिले में नागपुर पहुंचे खड़गे ने योगी के बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का जवाब देते हुए कहा कि सच्चाई तो यह है कि योगी के मुख में राम और बगल में छुरी है। योगी साधु के कपड़े जरूर पहनते हैं मगर फिर बयान देते हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे। वे ही बांटने वाले भी हैं और वे ही काटने वाले भी हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी के बयान ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यदि एक होकर सेफ रहना है तो मनुस्मृति को जलाना होगा। महाराष्ट्र में इस बार कांग्रेस 103 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और हरियाणा की हार के बाद महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव कांग्रेस की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन के लिए काफी अहम हो गया है।

मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की भाजपा की कोशिश

कांग्रेस अध्यक्ष ने नागपुर में कहा कि हजारों साल पहले मनुस्मृति में समाज को बांटा गया और तब से काटने का काम चल रहा है। मनुस्मृति में समाज को ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र और अति शुद्ध में बांटने का काम किया गया। इसलिए यदि एकजुट रहना है तो सबसे पहले मनुस्मृति को ही जलाना होगा।


खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता भड़काऊ बयान देकर लोगों को मूल मुद्दों से भटकाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले यह तय करना चाहिए कि उन्हें योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को अपनाना है या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ के रास्ते पर चलना है।

कांग्रेस ने हमेशा एकता की बात की

कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने कभी वोट हासिल करने के लिए एक होने या बांटने की बात नहीं की है। कांग्रेस ने हमेशा एकता के लिए बात की है और इसी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने प्राण दे दिए। संघ और भाजपा के विचारधारा वाले गोडसे ने उनकी हत्या की थी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या भी इन्हीं की विचारधारा वाले लोगों ने की थी। हमारी पार्टी की ओर से एकता की बात की जाती है तो हम पर ही गोलियां दागी जाती हैं। राजीव गांधी भी देश को एकजुट रखना चाहते थे मगर उनकी भी हत्या कर दी गई।


जाति आधारित जनगणना की वकालत

खड़गे ने जाति आधारित जनगणना कराने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से देश को भड़काने के लिए यह बात कही जा रही है कि कांग्रेस देश को बांटने के लिए जाति आधारित जनगणना कराना चाहती है। अगर आदिवासियों की जनगणना नहीं होती तो उन्हें रिजर्वेशन किस तरह दिया जाता। इसी तरह पिछड़े वर्ग के लोगों की भी गणना करने की जरूरत है। हमें ऐसे आंकड़ों की आवश्यकता है जिससे उनकी गरीबी, शिक्षा और नौकरी के संबंध में पूरी जानकारी हासिल हो सके।

उन्होंने कहा कि देश में गरीबों की बुरी हालत है और उनके पास खाने के लिए पैसे तक नहीं हैं। अंबेडकर ने अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का पर जोर दिया था मगर पीएम मोदी की ओर से हमेशा बांटने की ही बात की जाती रही है।

Tags:    

Similar News