जानिए कब और कहां होगा योग दिवस का मुख्य समारोह, PM मोदी करेंगे शिरकत

नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद यह सरकार का पहला बड़ा जन समारोह होगा। आयुष मंत्रालय ने इसके लिये दिल्ली, शिमला, मैसूर और अहमदाबाद और रांची शहरों का चुनाव कर अंतिम चयन के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजा है।;

Update:2019-06-02 18:50 IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 21 जून को पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम के लिए दिल्ली समेत पांच शहरों का चयन किया है। जिसमें चार अन्य शहर शिमला, मैसूर, अहमदाबाद और रांची शामिल हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद सरकार का पहला बड़ा राष्ट्रीय आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे।

नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद यह सरकार का पहला बड़ा जन समारोह होगा। आयुष मंत्रालय ने इसके लिये दिल्ली, शिमला, मैसूर और अहमदाबाद और रांची शहरों का चुनाव कर अंतिम चयन के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भेजा है।

ये भी देखें : जो जवान करते हैं रक्षा यहां उन्हीं की लोगों ने की बेरहमी से पिटाई, वजह सिर्फ ये

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, "पीएमओ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य आयोजन के लिये रांची का नाम तय किया है।"

ये भी देखें : UP के इस मंत्री की बेटी ने चार पहिया के VIP नंबर के लिए दिए इतने रुपये

आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने पहले ही तैयारियों शुरू कर दी हैं और समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।"

 

(भाषा)

Tags:    

Similar News