Amit Malviya: जानिए कौन हैं अमित मालवीय, जिनका हर ट्वीट आ जाता है चर्चा में

Amit Malviya: 12 साल तक बैंकिंग सेक्टर में अपने सेवाएं देने के बाद अमित मालवीय ने 2015 में भाजपा के साथ अपने नई पारी की शुरुआत की।

Update:2024-04-21 15:05 IST

Amit Malviya (Pic:Social Media)

Amit Malviya: अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। अमित मालवीय पर ममता सरकार के मंत्री ने एफआईआर दर्ज कराई है।

यह पहला मामला नहीं है जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। इससे पहले भी उनके कई ट्वीट पर इस तरह के मामले आ चुके हैं। आइए यहां जानते हैं अमित मालवीय के बारे में जो बीजेपी के लिए सोशल मीडिया को हैंडल करते हैं?

लगातार विपक्षियों के निशाने पर रहते हैं

अमित मालवीय वह नाम है जो मौजूदा राजनीतिक परिपेक्ष में सबसे अधिक चर्चा में बना रहता है। चाहे विपक्षियों को घेरने की बात हो या फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की। वे लगातार विपक्षियों के निशाने पर रहते हैं। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय का कोई भी ट्वीट हो वे इसको लेकर चर्चा में आ ही जाते हैं।

कौन हैं अमित मालवीय?

अमित मालवीय का रिश्ता उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से है। अमित मालवीय वर्तमान में भाजपा के आईटी सेल प्रमुख हैं। उन्होंने दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से बीबीएम और सिम्बायोसिस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से फाइनेंस में पीजीडीएम की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने बैंकिंग सेक्टर से अपने कॅरियर की शुरुआत की।

यहां 12 साल दे चुके हैं अपनी सेवाएं

प्रयागराज के रहने वाले अमित मालवीय ने आईसीआईसीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। बाद में उन्होंने कैलोन में बिजनेस एनालिस्ट, एचएसबीसी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, बैंक ऑफ अमेरिका में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद से उन्होंने इस सेक्टर को अलविद कह दिया और फिर नई पारी की शुरुआत उन्होंने बीजेपी के साथ शुरू की। उन्होंने राजनीति में कदम रखा और 2015 से भाजपा से जुड़े हुए हैं।

हालांकि, पार्टी के साथ उनका नाता काफी पुराना बताया जाता है। कहा जाता है कि अमित मालवीय सर्वप्रथम केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के संपर्क में आए थे। उन्होंने 2009 में friendsofbjp.org नामक एक फोरम लॉन्च करने में मदद की थी। इसी एक घटना के बाद उनका भाजपा के साथ रिश्ता गहराता चला गया और उन्हें आईटी सेल की जिम्मेदारी सौंप दी गई। साथ ही 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दरमियां भाजपा ने अमित मालवीय को राज्य पार्टी सह प्रभारी नियुक्त किया था।

Tags:    

Similar News