Its Happens only In India: जानें क्यों #JCBKiKhudai हो रही वायरल?

खैर, #JCBKiKhudai जब इंटरनेट पर सनसनी फैलाने लगा तो सेलेब्रिटी भी खुद को इससे बचा नहीं सके। सनी लियोनी ने एक जेसीबी पर खड़े होकर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया

Update: 2019-05-28 13:27 GMT

लखनऊ: कहीं पर जेसीबी से कोई काम हो रहा हो और वहां लोगों की भीड़ ना लगे, ये तो भारत जैसे देश में नामुमकिन ही लगता है।

#JCBKiKhudai ये वो हैशटैग है, जिसे पढ़कर आपको हंसी आ सकती है, लेकिन हैरानी तो ये है कि ये ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

#JCBKiKhudai की कहानी शुरू हो हुई एक दूल्हे की बारात से, लेकिन देखते ही देखते वह सनी लियोनी तक से होते हुए राहुल गांधी तक पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें— PHOTOS: इनकी खूबसूरती के आगे फेल हुई मोदी, लहर अब संसद में दिखेगा जलवा

इन ट्रेंड पर लोग जी भरकर ट्वीट कर रहे हैं। क्या वीडियो क्या इमेज, लोग हर तरह के ट्वीट कर रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ टाइमपास करने वाले लोग इन ट्रेंड्स पर अपना माथा फोड़ रहे हैं, बल्कि कई ट्वीट तो वेरिफाइड अकाउंट से भी हुए हैं

खैर, #JCBKiKhudai जब इंटरनेट पर सनसनी फैलाने लगा तो सेलेब्रिटी भी खुद को इससे बचा नहीं सके। सनी लियोनी ने एक जेसीबी पर खड़े होकर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया- करियर बदल लिया..!!।सनी इस फोटो में जेसीबी मशीन (JCB Machine) के टायर के ऊपर खड़ी हुई हैं, जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है|

ये भी पढ़ें— पुलिस की कार्यशैली से आहत पत्रकार ने डीएम को प्रार्थना पत्र लिखकर मांगी इच्छा मृत्यु

ट्विटर के ऑफिशियल @MomentsIndia अकाउंट से लिखा गया- कोई निश्चित तौर पर नहीं जानता कि क्यों, लेकिन जेसीबी खुदाई मीम हर तरफ हैं। वहीं, एक शख्स ने लिखा कि हर दिन डेढ़ जीबी डाटा मुफ्त मिलने के बाद भारतीय जेसीबी के वीडियो देखकर मनोरंजन तो नहीं करने लगे हैं?

फिलहाल अब आप ये तो जान लीजिये कि भारत में कितने लोग खाली पड़े हैं ऐसे कामों के लिए।

Tags:    

Similar News