मशहूर स्पोर्ट्स एंकर और मॉडल सोनिका सिंह चौहान की कार हादसे में मौत
मशहूर स्पोर्ट्स एंकर और मॉडल सोनिका सिंह चौहान की शनिवार को कार हादसे में मौत हो गई। सोनिका बंगाल के अभिनेता विक्रम चटर्जी के साथ कार से कही जा रही थी।;
कोलकाता: मशहूर स्पोर्ट्स एंकर और मॉडल सोनिका सिंह चौहान की आज शनिवार (29 अप्रैल) को कार हादसे में मौत हो गई। सोनिका बंगाल के अभिनेता विक्रम चटर्जी के साथ कार से कही जा रही थी। हादसे में विक्रम भी बुरी तरह घायल हुए हैं। दुर्घटना का कारण कार का बेकाबू होना बताया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
-हादसा शनिवार की सुबह साउथ कोलकाता के रशबेहरी एवेन्यू के पास हुआ।
-सोनिका और विक्रम चटर्जी कार से कहीं जा रहे थे।
-तभी तेज रफ्तार कार से ड्राइवर नियत्रंण खो बैठा और कार बेकाबू होकर वहां लेकमॉल के पास ही फुटपाथ पर एक स्टाल से टकरा गई।
-पास में मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को कार से बाहर निकला और नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
-जहां डॉक्टरों ने सोनिका चौहान को मृत घोषित कर दिया।
-वहीं विक्रम चटर्जी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
-हादसे में ड्राइवर को भी चोट आई हैं, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
-पुलिस ने सोनिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
-पुलिस इस संबंध में केस दर्ज कर, मामले की जांच कर रही है।
सोनिका सिंह चौहान
-28 वर्षीय सोनिका सिंह चौहान एक जानी-मानी मॉडल थीं।
-वे कोलकाता की ही रहने वाली थीं।
-मॉडलिंग के साथ-साथ सोनिका सिंह चौहान खेल दुनिया के फेमस टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग किया करती थीं।