जाधव मामले को आईसीजे में उठाने से कांग्रेसी थरूर खुश

Update:2017-05-11 19:34 IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) जाने के लिए सरकार को बधाई दी। थरूर ने ट्विटर पर लिखा, "कुलभाषण जाधव के मामले में अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई के सरकार के फैसले पर बधाई। यह सर्वश्रेष्ठ तरीका था।"

ये भी देखें : नसीमुद्दीन सिद्दीकी: मायावती ने BSP के लिए 50 करोड़ रुपए की मांग की

हालांकि कांग्रेस ने बुधवार को इस कदम पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि जाधव के मुद्दे पर आईसीजे जाने से भारत के लिए भी पाकिस्तान द्वारा मुद्दों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का खतरा पैदा हो जाएगा। कांग्रेस ने साथ ही मुद्दों को द्विपक्षीय आधार पर सुलझाए जाने की वकालत की। उल्लेखनीय है कि आईसीजे ने पाकिस्तान को जाधव की फांसी रोकने का निर्देश दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने बुधवार को कहा था, "क्या इससे पाकिस्तान को सवाल खड़े करने का अधिकार मिल गया, और अगर वह इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय पर ले जाने के लिए इसी के इंतजार में था, तो भारत को सतर्क होने की जरूरत है।"

कुमार ने साथ ही सवाल उठाया था कि क्या सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में यह मामला ले जाने से पूर्व इस कदम के सभी पहलुओं पर अच्छी तरह विचार किया था।

Tags:    

Similar News