कंगना रनौत की कार का दरवाजा खोलने पर CRPF का आया बयान, कही ये बड़ी बात
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डायरेक्टर जनरल (डीजी) कुलदीप सिंह डीजी, कुलदीप सिंह सीआरपीएफ की स्थापना की 82वीं वर्षगांठ की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस....
नई दिल्लीः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डायरेक्टर जनरल (डीजी) कुलदीप सिंह डीजी, कुलदीप सिंह सीआरपीएफ की स्थापना की 82वीं वर्षगांठ की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान डीजी ने कहा है बड़ी बातः
क्या कहाः
डीजी ने कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर में इन दिनों पत्थरबाजी की घटनाएं कम हो गई है। इसका मुख्य वजह है अनुच्छेद 370 का खत्मा। बताया जा रहा है कि जब से इस राज्य से यह अनुच्छेद खत्म हुआ। तब से लेकर अब तक पत्थरबाजी की घटनाएं कम हो गई है। हालांकि यह समस्या अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हो पाई है।
अब तक इतने आतंकी मारे गएः
डीजी ने आगे कहा कि पहले की तुलना में आज पत्थरबाजी की घटनाएं करीब 10 फीसद रह गई हैं। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 2020 से विभिन्न ऑपरेशंस में 226 आतंकी मारे गए और 296 को पकड़ा गया। इनमें 215 आतंकी 2020 में मारे गए जबकि 11 आतंकी इस साल मारे गए। विभिन्न कार्रवाइयों में 378 हथियार और 41 आइईडी बरामद हुए हैं। इसी अवधि में एनकाउंटर और हमले की 275 घटनाएं हुई।
डीजी ने बंगाल चुनाव में तैनाती पर कही यह बड़ी बातः
कुलदीप सिंह ने बंगाल चुनाव में सुरक्षाबलों की तैनाती पर कहा कि बंगाल में आठ चरणों में चुनाव के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इनमें से 495 कंपनियां राज्य में पहुंच चुकी हैं और अन्य के पहुंचने की प्रक्रिया जारी है। सीएपीएफ की एक कंपनी में 72 जवान होते हैं।
ये भी देखेंःजानिए केदारनाथ सिंह के बारे में, हिंदी के ऐसे कवि जो युवा पीढ़ी के लिए हैं मिसाल
कार का दरवाजा खोलना कोई बड़ी बात नहीः
ये भी देखेंःवैक्सीन पर लोकसभा में उठे सवाल: स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब, करना होगा विश्वास
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट की कार का दरवाजा खोलने की घटना पर डीजी कुलदीप ने कहा, 'ऐसे मामले में दरवाजा खोलना अनिवार्य नहीं है, लेकिन सुरक्षा के तहत ऐसा किया जा सकता है।'
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।