Dhirendra Shastri: '...वो कोई बाबा है? धीरेंद्र शास्त्री पर RJD सुप्रीमो का आया बयान, लालू और 'लाल' के एक जैसे सुर
Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना में बीजेपी और धीरेन्द्र शास्त्री पर बड़ा हमला बोला। कर्नाटक चुनाव नतीजों पर उन्होंने कहा, बीजेपी का सफाया हो गया।;
Dhirendra Shastri: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना में 18 दिन निवास के बाद मंगलवार (16 मई) को दिल्ली लौट गए। फ्लाइट में उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) भी थीं। लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली जाते-जाते भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला बोला। मीडिया के कर्नाटक चुनाव से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए लालू प्रसाद ने कहा, बीजेपी का सफाया हो गया। वहीं, पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर उन्होंने कहा, 'बाबा कौन चीज है, वो कोई बाबा है'?
गौरतलब है कि, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर लालू यादव और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बयान एक जैसे ही हैं। तेज प्रताप ने बाबा बागेश्वर पर बोलते वक़्त कहा था, 'देवराहा बाबा' ही असली है। तेज प्रताप यादव ने पिता वाले अंदाज में कहा था, 'कौन बाबा? किस बाबा के बारे में बात कर रहे हैं? असली बाबा जो हैं, वो देवरहा बाबा थे। उनकी तरह कोई बाबा नहीं हुआ। वो 400 साल जिंदा रहे। उन्हें ही हम मानते हैं। उन्हीं के आशीर्वाद से मेरा जन्म हुआ।'
पिछले महीने पटना आए थे लालू प्रसाद
आपको बता दें, कि लालू प्रसाद यादव फ़िलहाल दिल्ली गए हैं। वहां उनका रूटीन चेकअप होगा। जरूरत पड़ने पर वो सिंगापुर भी जा सकते हैं। मगर, चेकअप के बाद वो जल्द ही पटना लौट आएंगे। ज्ञात हो कि, पिछले साल 4 दिसंबर को सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव की किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। राजद सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपनी किडनी देकर पिता की जान बचाई थी। सफल ऑपरेशन के बाद लालू यादव 11 फरवरी 2023 को सिंगापुर से दिल्ली लौटे थे। दिल्ली में करीब 3 महीना समय बिताने के बाद वो 28 अप्रैल को पटना आए थे।
लालू से मिलने वालों का लगा रहा तांता
लालू प्रसाद के 18 दिन पटना प्रवास में उनसे मिलने नेताओं का जमघट लगा रहा। इस दौरान सत्ताधारी महागठबंधन के कई नेता भी पहुंचे। लालू के पटना निवास के दौरान सियासी तापमान चढ़ता रहा। राजनीतिक चर्चा भी होती रही। लालू यादव से मिलने के लिए बीजेपी नेता आरके सिन्हा (BJP, RK Sinha) भी पहुंचे थे। मुलाकात के बाद सिन्हा ने कहा था कि 'लालू यादव से उनका व्यक्तिगत संबंध है। वो भी किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके हैं। मैंने भी कराया है। वो हालचाल लेने आए थे।'