पटना : राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को अपना 69वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने परिवार के साथ जन्मदिन का केक काटा। इस मौके पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी भी मौजूद थी। लालू के केक काटने के बाद राबड़ी ने उन्हें गुलाब के फूलों का गुलदस्ता दिया।
यह भी पढ़ें ... लालू ने पूछा- आप बनेंगी पहली बंगाली PM, ममता बनर्जी ने ये दिया जवाब
इस मौके की तस्वीरें लालू ने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा 'यह रहा बर्थडे केक, आप भी लीजिए।' लालू को उनके जन्मदिन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी शुभकामनाएं दी और राजद प्रमुख ने ट्विटर पर इसका धन्यवाद दिया।
जन्मदिन की बधाई देने बिहार के सीएम नितीश कुमार भी लालू यादव के आवास पहुंचे।
यह भी पढ़ें ... लालू से मिले बाबा रामदेव, RJD प्रमुख को बताया योग का ब्रांड एंबेस्डर
बता दें कि नवंबर 2015 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश की पार्टी जेडीयू ने लालू की आरजेडी के साथ हाथ मिलाया। फिर कांग्रेस भी इस गठबंधन में शामिल हुई और महागठबंधन बना। महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत मिली। महागठबंधन में लालू की दखल इसी से पता चलती है कि उनके दोनों बेटे कैबिनेट में शामिल हुए। पहली बार एमएलए बने तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री का पद मिला, वहीं तेज प्रताप राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं।