लालू यादव बोले- मोदी जी अपना पसंदीदा चौराहा बताइए, कहां दी जाए आपको सजा

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार से आरपार करने के मूड में हैं। लालू ने पीएम मोदी से पूछा है कि वह अपना पसंदीदा चौराहा बताएं जहां देश की जनता उन्हें सजा दे। लालू ने कहा कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने वाले हैं, मगर हालात संभलने के बजाए बिगड़ते जा रहे हैं।

Update:2016-12-27 05:05 IST

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार से आरपार करने के मूड में हैं। लालू ने पीएम मोदी से पूछा है कि वह अपना पसंदीदा चौराहा बताएं जहां देश की जनता उन्हें सजा दे। लालू ने कहा कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने वाले हैं, मगर हालात संभलने के बजाए बिगड़ते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... लालू ने फिर उगला जहर, बोले- कांग्रेस की नसबंदी की तरह फ्लॉप होगी मोदी की नोटबंदी

लालू यादव ने ऐसा क्यों कहा ?

-नोटबंदी के बाद 13 नवंबर को गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि मैंने देश से सिर्फ 50 दिन मांगे है।

-30 दिसंबर तक का वक्त दीजिए।

-उसके बाद अगर मेरी कोई गलती निकल जाए, गलत इरादे निकल जाए या कोई कमी रह जाए तो जिस चौराहे पर खड़ा करेंगे खड़ा होकर, देश जो सजा देगा उसे भुगतने के लिए तैयार हूं।

-इसी पर लालू यादव ने अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि अब पीएम मोदी बताएं कि किस चौराहे पर उनको सजा दी जाए।

अगली स्लाइड में पढ़िए लालू यादव ने क्या ट्वीट किया ...

लालू ने टि्वटर पर लिखा

-पीएम मोदी ने ब्लैक मनी पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी लागू कर दिया।

-जिसकी वजह से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

-पीएम मोदी को अपनी पसंदीदा चौराहा ढूंढ लेना चाहिए।

-जहां पर देश की जनता उन्हें नोटबंदी के फेल होने की सजा दे सके।







Tags:    

Similar News