Amarnath Attack: हमलावर लश्कर अतंकवादियों की तलाश जारी

Update: 2017-07-12 16:36 GMT

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकवादी मुहम्मद अबू इस्माइल की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस्माइल सोमवार को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला करने वाले आतंकवादियों के समूह का नेतृत्व कर रहा था। हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 26 वर्षीय इस्माइल दो साल पहले सीमा पार कर कश्मीर घाटी में आया और तब से दक्षिणी कश्मीर के इलाकों में आतंकवादी वारदातों को अंजाम देता रहा है।

सूत्र ने बताया कि हासिल किए गए गुप्त संदेशों से संकेत मिलता है कि हमले की साजिश इस्माइल ने ही रची थी।

सूत्र ने बताया, "अबू इस्माइल ने लश्कर के एक विदेशी आतंकवादी और दो-तीन स्थानीय आतंकवादियों के साथ मिलकर सोमवार को अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया। आतंकवादी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और दो जगहों पर स्वचालित हथियारों से बस पर 100 से अधिक गोलियां चलाईं।"

आतंकवादी हमले की जांच के प्ररंभिक चरण में होने पर जोर देते हुए सूत्र ने बताया, "पहले हमले के बाद आतंकवादियों ने बस का पीछा किया और थोड़ी दूर जाकर फिर से बस पर हमला किया।"

सूत्र के अनुसार हमले में अबू इस्माइल की संलिप्तता का प्रामाणिक सबूत मिलना अभी बाकी है।

पुलिस का मानना है कि लश्कर के आतंकवादी संदीप कुमार शर्मा की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

Tags:    

Similar News