Maharashtra News: घर के अंदर घुसा तेंदुआ तो बच्चे ने दिखाई ऐसी समझदारी हर कोई रह गया दंग

Maharashtra News: यह घटना महाराष्ट्र के मालेगांव में एक घर की है। जहां घर में अचानक तेंदुआ घुस गया और बच्चे ने समझदारी दिखाते हुए तेंदुए को ही घर में बंद कर दिया।;

Update:2024-03-06 19:24 IST

Maharashtra News: कहते हैं कि अगर सोच समझकर और समझदारी से कोई काम किया जाए तो बड़ी से बड़ी समस्या से भी पार पाया जा सकता है। यहां पर ऐसी ही समझदारी दिखाया एक बच्चे ने। बच्चा अपने घर में सोफे पर बैठक मोबाइल देख रहा था कि इसी दौरान दरवाजे से घर में तेंदुआ आ गया।

बच्चे ने देखा की तेंदुआ दरवाजे से सीधे अंदर की ओर चला गया, बच्चा वहीं साइड में सोफे पर बैठ कर मोबाइल देख रहा था। उसने जैसे ही देखा की तेंदुआ दरवाजे से अंदर आ गया और घर में कमरे की तरफ निकल गया वैसे ही बच्चे ने अपना मोबाइल सोफे पर छोड़ दिया और सीधे घर से बाहर निकला और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

बच्चे ने दिखाई समझदारी

यह घटना महाराष्ट्र के मालेगांव में एक घर की है। जहां घर में अचानक तेंदुआ घुस गया और बच्चे ने समझदारी दिखाते हुए तेंदुए को ही घर में बंद कर दिया। इस दौरान यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

Tags:    

Similar News